
Mi QLED TV 75 अल्ट्रा-HD HDR स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत
क्या है खबर?
शाओमी ने भारत में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्मार्ट टीवी Mi QLED TV 75 अल्ट्रा-HD HDR भारत में लॉन्च कर दिया है।
75 इंच के डिस्प्ले वाले QLED टीवी को कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में लेकर आई है और यह सबसे बड़ा होने के साथ-साथ सबसे महंगा शाओमी टीवी भी है।
हाई-डायनमिक रेंज सपोर्ट करने वाला यह टीवी डॉल्बी विजन फॉरमेट भी सपोर्ट करता है।
नया शाओमी टीवी एंड्रॉयड टीवी 10 OS पर चलता है।
डिस्प्ले
120Hz पीक रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले
Mi QLED TV 75 के नाम से ही साफ है कि इसमें 75 इंच का QLED डिस्प्ले दिया गया है।
97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के अलावा इसमें 120Hz का हाई रिफ्रेश-रेट मिलता है।
यह टीवी डॉल्बी विजन, HDR10+, HDR10 और HLG जैसे फॉरमेट्स के लिए हाई डायनमिक रेंज को सपोर्ट करता है।
नए टीवी में कंपनी ने फुल-एरे लोकल डिमिंग टेक्नोलॉजी दी है, जिससे बेहतर ब्लैक लेवल्स और LED डिमिंग 192 जोन्स के साथ मिलती है।
साउंड
30W का 6-ड्राइवर ऑडियो सिस्टम
बेहतरीन ऑडियो अनुभव यूजर्स को देने के लिए शाओमी ने नए प्रीमियम टीवी में छह-ड्राइवर सिस्टम वाला 30W स्पीकर आउटपुट दिया है।
Mi QLED TV 75 का ऑडियो सिस्टम डॉल्बी ऑडियो और DTS-HD फॉरमेट्स सपोर्ट करता है।
इस स्पीकर सिस्टम में दो ट्वीटर्स, दो फुल रेंज ड्राइवर्स और दो वूफर्स शामिल हैं।
शाओमी ने कहा है कि इस स्पीकर सिस्टम की कैविटी दूसरे टीवी के मुकाबले ज्यादा है, जिससे तेज और बेहतर साउंड सुनाई देता है।
फीचर्स
ऐसे हैं नए शाओमी टीवी के स्पेसिफिकेशंस
Mi QLED TV में क्वॉड कोर 64-बिट A55 प्रोसेसर दिया गया है और 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज ऐप्स और ऐप डाटा के लिए दिया गया है।
बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के अलावा गूगल असिस्टेंट का ऐक्सेस रिमोट और हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल्स के साथ मिल जाता है और वी में फार-फील्ड माइक्रोफोन्स दिए गए हैं।
इसमें एंड्रॉयड टीवी 10 OS मिलने के चलते स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के अलावा शाओमी पैचवॉल UI भी मिलता है।
कीमत
इतनी है शाओमी के नए टीवी की कीमत
Mi QLED TV 75 की कीमत भारतीय मार्केट में 1,19,999 रुपये रखी गई है।
इस सेगमेंट और स्क्रीन साइज वाले दूसरे विकल्पों से तुलना करें तो शाओमी का यह टीवी बेहतर वैल्यू फॉर मनी देता है।
इस टीवी की सेल 27 अप्रैल से शुरू होगी और इस शाओमी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकेगा।
यह टीवी दिसंबर, 2020 में लॉन्च शाओमी की Mi QLED TV 4K रेंज का हिस्सा है।