
रेडमी K40 गेम इनहैंस्ड वर्जन गेमिंग फोन का टीजर दिखा, मिलेंगे पॉप-अप शोल्डर बटन
क्या है खबर?
लंबे वक्त से पहले रेडमी गेमिंग फोन से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है और लीक्स में इसके अफॉर्डेबल डिवाइस होने की बात कही गई है।
कंपनी ने अब इसे चाइनीज सोशल मीडिया पर टीज किया है और टीजर से पता चला है कि नया डिवाइस रेडमी K40 फैमिली का हिस्सा होगा।
हालांकि, हार्डवेयर के मामले में यह मौजूदा रेडमी K40 डिवाइसेज से अलग होने वाला है और इसका नाम रेडमी K40 गेम इनहैंस्ड वर्जन हो सकता है।
टीजर
ऐसा है नए डिवाइस का डिजाइन
डिवाइस के टीजर पोस्टर में दिखा है कि इसका डिजाइन वनीला रेडमी K40 जैसा हो सकता है। पोस्टर में डिवाइस का गोल कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है, जिसमें दो बड़े लेंस डिजाइन्स दिए गए हैं।
इसके अलावा रियर पैनल पर खास गेमिंग सेंट्रिक पैटर्न दिख रहा है, जो दिखाता है कि यह एक हार्डकोर गेमिंग डिवाइस होगा।
इसके अलावा आसुस रोग सीरीज के जैसा ही डेडिकेटेड गेमिंग हार्डवेयर इस स्मार्टफोन में नजर आ रहा है।
गेमिंग
ऐसे हो सकते हैं गेमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स
रेडमी K40 गेम इनहैंस्ड वर्जन के नाम से साफ है कि यह डिवाइस गेमिंग लवर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा और इसमें हाई-एंड गेमिंग फोन्स जैसा हार्डवेयर मिल सकता है।
स्लाइडर टॉगल करने पर इसमें दिए गए फिजिकल शोल्डर बटन पॉप-आउट होकर बाहर निकल आएंगे।
यह स्लाइडर यूजर्स को गेम मोड इनेबल करने का विकल्प दे सकता है और इससे पहले न्यूबिया रेड मैजिक गेमिंग फोन्स में भी देखने को मिल चुका है।
लाइट्स
डिवाइस में मिलेंगी गेमिंग LED लाइट्स
टीजर में रेडमी K40 के खास वेरियंट में दी गईं LED लाइट्स भी दिखाई गई हैं।
पूरे रियर पैनल में LED लाइटनिंग देने के बजाय रेडमी K40 गेम इनहैंस्ड वर्जन में कैमरा के किनारे LED रिंग लाइट्स दी गई हैं।
टीजर के आधार पर समझें तो इन लाइट्स को स्लाइडर टॉगल करने के बाद गेमिंग मोड में एंटर करते वक्त ऐक्टिवेट किया जा सकता है।
यह डिवाइस रेडमी K40 प्रो+ पर आधारित हो सकता है।
फीचर्स
पावरफुल स्पेसिफिकेशंस और कम कीमत
शाओमी इस डिवाइस में रेडमी K40 जैसा ही 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दे सकती है।
इसके अलावा फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले वनीला मॉडल की तरह ही मिल सकता है।
गेमिंग फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ बड़े वेपर चैंबर पर बेस्ड कूलिंग सिस्टम मिल सकता है।
लीक्स में कहा गया है कि फोन ग्लोबल मार्केट में पोको की ब्रैंडिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत बाकी गेमिंग फोन्स से कम होगी।