200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है शाओमी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
पावरफुल कैमरा का मतलब बेशक ज्यादा मेगापिक्सल तक सीमित ना हो लेकिन स्मार्टफोन कंपनियां सभी रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा दे रही हैं।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि चाइनीज टेक कंपनी शाओमी एक स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसमें 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जाएगा।
रिपोर्ट शाओमी की ओर से भारत में सैमसंग HM2 108 मेगापिक्सल सेंसर वाला Mi 11X प्रो लॉन्च करने के बाद सामने आई है।
लीक्स
सैमसंग तैयार कर रही है ISOCELL सेंसर
कई टिप्सटर्स ने जिक्र किया था कि साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग स्मार्टफोन्स के लिए 200 मेगापिक्सल ISOCELL सेंसर तैयार कर रही है।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से एक ट्वीट और (ITहोम की) वीबो पोस्ट के साथ इस बात की पुष्टि की गई है कि 200 मेगापिक्सल सेंसर तैयार है।
आइसयूनिवर्स के पुराने वीबो पोस्ट में कहा गया था कि सैमसंग यह ISOCELL सेंसर तैयार कर रही है और इसमें 0.64 माइक्रॉन पिक्सल मिलेगा।
रिपोर्ट
ऐसा होगा 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर
आइस यूनिवर्स के ट्वीट के अलावा टिप्सटर व्हायलैब (WHYLAB) की ओर से भी दावा किया गया है कि सैमसंग इस सेंसर पर काम कर रही है।
व्हायलैब की ओर से कहा गया है कि सैमसंग का 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर 1/1.37 इंच का होगा और इसमें 1.28 माइक्रॉन पिक्सल्स मिलेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग के इस पावरफुल सेंसर की मदद से 16K वीडियोज रिकॉर्ड किए जा सकेंगे।
कंपनी इसमें 4-इन-1 और 16-इन-1 पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर सकती है।
शाओमी
चाइनीज कंपनी लाएगी पहला 200MP कैमरा फोन
व्हायलैब ने कहा था कि पावरफुल सेंसर वाला पहला डिवाइस ZTE एक्सॉन 30 प्रो 5G हो सकता है, हालांकि इस फोन को कंपनी 64 मेगापिक्सल सैमसंग सेंसर के साथ लेकर आई है।
लेट्सगोडिजिटल के मार्क पीटर्स ने एक ट्वीट में दावा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी S22 में साउथ कोरियन कंपनी 200 मेगापिक्सल कैमरा देगी।
मार्क ने टेक्निजो कॉन्सेप्ट के साथ पार्टनरशिप में इस फोन के ओलंपस कैमरा 3D रेंडर्स भी शेयर किए हैं।
पार्टनरशिप
पहले भी सैमसंग सेंसर लाई है शाओमी
सैमसंग और शाओमी पहले भी पार्टनरशिप में पावरफुल कैमरा सेंसर बनाने और उन्हें स्मार्टफोन्स में शामिल करने का काम कर चुकी हैं।
सैमसंग की ओर से तैयार किया गया पहला 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर भी शाओमी ने अपने डिवाइस में दिया था।
साउथ कोरियन कंपनी शाओमी के अलावा दूसरे ब्रैंड्स को भी डिस्प्ले और कैमरा सेंसर जैसे कंपोनेंट्स भेजती हैं।
सैमसंग के अलावा सोनी जैसे ब्रैंड्स भी पावरफुल कैमरा सेंसर स्मार्टफोन्स के लिए तैयार कर रहे हैं।