साल 2027 तक भारत में होंगे करीब 50 करोड़ 5G यूजर्स- रिपोर्ट
भारत आने वाले दिनों में बड़ा 5G मार्केट बन सकता है और एरिक्सन मोबिलिटी की रिपोर्ट में इससे जुड़े संकेत मिले हैं। देश में अब तक 5G टेक्नोलॉजी का रोलआउट नहीं हुआ है और टेलिकॉम कंपनियां इसकी टेस्टिंग कर रही हैं। अगले साल की पहली छमाही में कंपनियों को 5G स्पेक्ट्रम मिल सकते हैं और 2022 के आखिर तक यूजर्स को 5G सेवाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। नई रिपोर्ट में 5G टेक्नोलॉजी से जुड़ी संभावनाओं का जिक्र किया गया है।
तेजी से बढ़ेगा 5G नेटवर्क का मार्केट शेयर
एरिक्सन ने बीते दिनों अपनी मोबिलिटी रिपोर्ट से शेयर की है, जिसमें 5G टेक्नोलॉजी से जुड़े यूजर्स के अनुभव पर जोर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2027 के आखिर तक भारत में मोबाइल सब्सक्रिप्शन का करीब 39 प्रतिशत शेयर 5G यूजर्स का होगा। रिपोर्ट मानती है कि 4G टेक्नोलॉजी साल 2027 में भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाएगी लेकिन इसके मौजूदा मार्केट और यूजरबेस में कमी देखने को मिलेगी।
4G यूजर्स की संख्या में आएगी कमी
रिपोर्ट में कहा गया है कि 5G टेक्नोलॉजी के प्रभाव में आने के साथ 4G यूजर्स की संख्या में गिरावट दर्ज की जाएगी। साल 2021 के 79 करोड़ यूजर्स के मुकाबले साल 2027 में यह आंकड़ा घटकर 21 करोड़ पर पहुंच सकता है। यह बदलाव दो प्रतिशत की वार्षिक गिरावट दिखाता है। मौजूदा 4G यूजर्स 5G में माइग्रेट करेंगे, जिसके चलते उनका शेयर साल 2021 के मौजूदा 68 प्रतिशत से घटकर साल 2027 में 55 प्रतिशत पर पहुंच सकता है।
दो अरब तक पहुंचेगा 5G यूजर्स का आंकड़ा
संकेत मिले हैं कि साल 2027 के आखिर तक ग्लोबल मार्केट में दो अरब 5G यूजर्स होंगे। कयास लगाए गए हैं कि साल 2021 खत्म होने तक दुनिया भर में 5G यूजर्स की संख्या 66 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। खासकर चीन और उत्तरी अमेरिका में बढ़ रही 5G स्पीड की मांग और कम होती 5G डिवाइसेज की कीमत इसके लिए जिम्मेदार होगी। ग्लोबल मार्केट में साल की आखिरी तिमाही में ही लगभग 98 लाख नए 5G यूजर्स जुड़ेंगे।
आधे से ज्यादा यूजर्स के पास होगा 5G का एक्सेस
आने वाले दिनों में 5G सबसे प्रभावी मोबाइल एक्सेस टेक्नोलॉजी बनने वाली है। एरिक्सन रिपोर्ट कहती है कि साल 2027 खत्म होने तक ग्लोबल मोबाइल सब्सक्रिप्शंस का लगभग 50 प्रतिशत 5G यूजर्स का होगा। दुनिया की कुल आबादी के लगभग 75 प्रतिशत और ग्लोबल स्मार्टफोन ट्रैफिक के करीब 62 प्रतिशत 5G कनेक्टिविटी का एक्सेस होगा। साथ ही 5G स्मार्टफोन्स का मार्केट भी इस डिवेलपमेंट के साथ ही कई गुना बढ़ सकता है।
50GB प्रति माह तक बढ़ेगा मोबाइल डाटा का इस्तेमाल
वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन स्टडी जैसी जरूरतों के चलते मोबाइल डाटा का इस्तेमाल बीते दिनों तेजी से बढ़ा है। 2021 में एवरेज ट्रैफिक प्रति स्मार्टफोन 18.4GB प्रति माह पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 16.1GB प्रति माह था। भारत में मोबाइल डाटा ट्रैफिक साल 2021 में ग्लोबल मार्केट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रहा, जिसके साल 2027 तक बढ़कर 50GB प्रति माह तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।