Page Loader
आईपैड यूजर्स को मिलेगा नया आईपैडOS 15 अपडेट, ऐप्स के लिए बढ़ा सकेंगे रैम लिमिट
ऐपल 20 सितंबर को नया अपडेट रिलीज करने वाली है।

आईपैड यूजर्स को मिलेगा नया आईपैडOS 15 अपडेट, ऐप्स के लिए बढ़ा सकेंगे रैम लिमिट

Sep 19, 2021
06:22 pm

क्या है खबर?

टेक कंपनी ऐपल 20 सितंबर को अपने डिवाइसेज के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स रिलीज करेगी। iOS 15 के अलावा कंपनी आईपैडOS 15, वॉचOS 8 और टीवीOS 15 रोलआउट करने वाली है, जिनके साथ यूजर्स को ढेरों नए फीचर्स मिलेंगे। कंपनी नए OS अपडेट्स से जुड़े फीचर्स की जानकारी पहले ही दे चुकी है और अब नई रिपोर्ट में पता चला है कि आईपैड यूजर्स को ऐप्स को ज्यादा रैम देने का विकल्प भी नए अपडेट के बाद मिलेगा।

रिपोर्ट

ज्यादा रैम इस्तेमाल कर सकेंगी आईपैड ऐप्स

MacRumors की रिपोर्ट में बताया गया है कि आईपैडOS 15 डिवेलपर्स को उनकी ऐप्स को ज्यादा रैम इस्तेमाल करने का विकल्प देने का मौका मिलेगा। अभी ऐपल किसी थर्ड-पार्टी ऐप की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली मेमोरी पर एक लिमिट लगा देती है। इस लिमिट के साथ कंपनी तय करती है कि कोई एक ऐप ही आईपैड की सारी मेमोरी इस्तेमाल ना करे। हालांकि, इस लिमिट के चलते कुछ ऐप्स की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है।

बदलाव

ज्यादा रैम की मांग कर सकेंगे डिवेलपर्स

नया आईपैडOS 15 ऐप डिवेलपर्स को विकल्प दे देगा कि ऑपरेटिंग सिस्टम से ज्यादा रैम की मांग कर सकें और सिस्टम को बता सकें कि उनकी ऐप ज्यादा रैम का ऐक्सेस होने पर बेहतर परफॉर्म करेगी। अभी आईपैड प्रो मॉडल्स में इंस्टॉल होने वाली थर्ड-पार्टी ऐप्स पर 5GB रैम की लिमिट लगाई जाती है। अब किए गए बदलाव के साथ क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए हैवी ग्राफिक्स वाली ऐप्स को बेहतर ढंग से इस्तेमाल करने का विकल्प मिल जाएगा।

डिवेलपर्स

आर्टस्टूडियो डिवेलपर्स ने दी जानकारी

ग्राफिक डिजाइनिंग ऐप आर्टस्टूडियो के डिवेलपर्स ने बताया है कि M1 आईपैड प्रो की 16GB रैम में से अब ऐप ऐपल की ओर से किए गए बदलाव के बाद 12GB तक रैम इस्तेमाल कर पाएगी। वहीं, 8GB रैम के साथ आने वाले आईपैड में ऐप्स अब सिस्टम से 6GB तक रैम की मांग कर सकेंगी। हालांकि, आईपैड प्रो के अलावा दूसरे मॉडल्स को नए फीचर का सपोर्ट मिलेगा या नहीं, अभी साफ नहीं है।

मिनी

ऐपल ने लॉन्च किया नया आईपैड मिनी

2021 में आईपैड मिनी को बड़ा अपग्रेड दिया है और इसे आईफोन 13 से मिलते-जुलते फ्लैट डिजाइन में उतारा गया है। 8.3 इंच ट्रूटोन LCD डिस्प्ले वाला यह डिवाइस 500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा और इसमें पतले बैजल्स के साथ ज्यादा स्क्रीन एरिया दिया गया है। खास बात यह है कि इस आईपैड के फ्रंट पैनल से टच ID हटाकर ऐपल ने पावर बटन में ही टच ID का इंटीग्रेशन कर दिया है।

परफॉर्मेंस

पावरफुल परफॉर्मेंस देगा नया प्रोसेसर

नए आईपैड मिनी में लेटेस्ट A15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, जिससे 40 प्रतिशत बेहतर CPU और 80 प्रतिशत बेहतर GPU परफॉर्मेंस मिलेगी। इसमें दोगुना बेहतर परफॉर्मेंस वाला न्यूरल इंजन दिया गया है, जिससे रियल टाइम में टेक्स्ट और वॉइस बेस्ड ट्रांसलेशंस किए जा सकेंगे। कंपनी आईपैड मिनी को 5G कनेक्टिविटी के साथ लेकर आई है और फास्ट चार्जिंग के अलावा इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है, जिससे 10 गुना बेहतर डाटा ट्रांसफर स्पीड यूजर्स को मिलेगी।