भारत में जल्द लॉन्च होगा शाओमी का पहला फोल्डेबल फोन 'Mi मिक्स फोल्ड'
टेक कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपनी होम-कंट्री चाइना में पहला फोल्डेबल फोन Mi मिक्स फोल्ड लॉन्च किया है। यह फोन जल्द ही भारत समेत दूसरे मार्केट्स में भी उतारा जा सकता है। शाओमी के मुड़ने वाले डिवाइस का ग्लोबल मॉडल नंबर IMEI डाटाबेस में दिखा है। इस डिवाइस के भारत में लॉन्च से जुड़े लीक्स भी सामने आ रहे हैं और एक टिप्सटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बारे में जानकारी दी है।
IMEI डाटाबेस में दिखा ग्लोबल मॉडल नंबर
जाने-माने टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि Mi मिक्स फोल्ड अपने ग्लोबल मॉडल नंबर M2011J18G के साथ IMEI डाटाबेस पर दिखा है। मुकुल ने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत के लिए भी यही डिवाइस का मॉडल नंबर हो सकता है। यानी कि एक बात साफ है कि शाओमी का फोल्डेबल स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस डिवाइस की ग्लोबल लॉन्च डेट अब तक सामने नहीं आई है।
ट्वीट में दी जानकारी
वर्टिकल स्टाइल में बीच से मुड़ता है फोन
Mi मिक्स फोल्ड का डिजाइन काफी हद तक सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 जैसा है और यह भी वर्टिकल स्टाइल में फोल्ड होता है। इसमें 8.01 इंच का मेन WQHD+ OLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं, एक्सटर्नल स्क्रीन में 6.52 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है।
खास लिक्विड लेंस टेक्नोलॉजी
यह शाओमी का पहला फोन है, जिसमें कंपनी का इन-हाउस सर्ज C1 इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) दिया गया है और लिक्विड लेंस टेक्नोलॉजी मिलती है। फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का मेन सेंसर दिया गया है। सेटअप में 13 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस, 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
चीन में इतनी रखी गई है कीमत
पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में शाओमी ने ड्यूल सेल 5,020mAh बैटरी दी है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 यूजर्स इंटरफेस मिलता है और ऑथेंटिकेशन के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बात कीमत की करें तो चीन में कंपनी इसे 9,999 युआन (करीब 1,15,000 रुपये) में लेकर आई है। भारत में इस डिवाइस की कीमत कंपनी एक लाख रुपये के आसपास रख सकती है।