Page Loader
फोल्डेबल आईफोन लाने की तैयारी में ऐपल? पेटेंट से मिला यह संकेत
एक नए पेटेंट से पता चलता है कि ऐपल भी फोल्डेबल फोन पर काम करने की तैयारी में है

फोल्डेबल आईफोन लाने की तैयारी में ऐपल? पेटेंट से मिला यह संकेत

लेखन रजनीश
Feb 18, 2023
05:47 pm

क्या है खबर?

ऐपल के आईफोन अपनी मजबूत और आकर्षक बनावट के साथ ही बेहतरीन फीचर्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन फोन के फिजिकल लुक में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलते। सैमसंग, LG, ओप्पो जैसी कंपनियां जहां फोल्ड, फ्लिप डिजाइन वाले फोन लॉन्च कर चुकी हैं, वहीं ऐपल इस मामले में काफी पीछे है। हालांकि, इस सप्ताह सामने आए एक नए पेटेंट से पता चला है कि ऐपल का भी फोल्डेबल फोन देखने को मिल सकता है।

ऐपल

स्क्रीन के अलावा चेसिस को भी टच कर कंट्रोल होगा फोन

पेटेंट में दी गई टेक्नोलॉजी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि ऐपल ऐसा फोन ला सकती है, जिसमें स्क्रीन के अलावा उसकी चेसिस के जरिए भी फोन को चलाया जा सकता है। पेटेंट में एक 'वर्चुअल शटर बटन' की जानकारी भी है, जिसके जरिए डिवाइस को किनारे से छूकर कैमरे को कंट्रोल किया जा सकता है। वॉल्यूम को कम ज्यादा करने के लिए यूजर्स फोन के किनारे उंगली को ऊपर और नीचे स्लाइड कर सकेंगे।

फोल्डेबल

फोल्डेबल फोन को लेकर 2016 में आया था ऐपल का पहला पेटेंट 

फोल्डेबल फोन से जुड़ा ऐपल का पहला पेटेंट 2016 में सामने आया था। अब इस नए पेटेंट को मिलाकर फोल्डेबल फोन से जुड़े ऐपल के लगभग चार-पांच पेटेंट सामने आ चुके हैं। इनमें हिंज मैकेनिज्म और बिना हिंज वाले फोल्डेबल डिवाइस के जुड़ी जानकारियां हैं। चर्चा यह भी हो रही है कि जब बाजार में सैमसंग, ओप्पो के बेहतरीन फोल्डेबल फोन मौजूद हैं, तब ऐपल ऐसा क्या नया लाएगी, जो उसे प्रासंगिक या इनसे अलग बनाएगा।

वॉच

आ सकती है कैमरे वाली ऐपल वॉच

हाल ही में ऐपल ने 'ऐपल वॉच स्ट्रैप रिलीज' मैकेनिज्म के लिए एक नया पेटेंट हासिल किया है। इसके बारे में कहा गया कि यह बिल्ट-इन कैमरे वाली ऐपल वॉच के लिए पेटेंट हो सकता है। हाल के वर्षों में यह तीसरा कैमरा संबंधी ऐपल वॉच पेटेंट है। रिपोर्ट में बताया गया था कि पेटेंट में अलग होने वाले बैंड सिस्टम और क्विक रिलीज मैकेनिज्म से ऐसा लगता है कि यह इंटीग्रेटेड कैमरा यूनिट के एक्सेस को आसान बनाएगा।

जानकारी

गैजेट के लॉन्च होने की गारंटी नहीं होते पेटेंट

कोई भी गैजेट पेटेंट इस बात की गारंटी नहीं होता कि कंपनी उससे जुड़ा प्रोडक्ट पेश करेगी ही, लेकिन इससे यह जरूर पता चल जाता है कि कंपनी उस दिशा में कुछ करने के बारे में सोच रही है या फिर भविष्य में करेगी।

चार्जिंग

टाइप-C चार्जिंग के साथ आएंगे आईफोन

ऐपल अब आईफोन में चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट देगी। कहा यह भी जा रहा है कि यूरोपीय संघ के दबाव में ऐपल भले ही टाइप-C पोर्ट देगी, लेकिन इसे एंड्रॉयड फोन के चार्जर से चार्ज नहीं किया जा सकेगा। आईफोन में ऐपल कस्टमाइज टाइप-C पोर्ट देगी, जो खासतौर से आईफोन के लिए बनाया जाएगा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यदि ऐपल ऐसा करती है या नहीं और फिर इस मामले में यूरोपीय संघ की क्या प्रतिक्रिया होगी।