आईफोन में 5G सपोर्ट: भारतीय यूजर्स को अगले हफ्ते से मिल सकती है सुविधा
भारत में आईफोन यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी के लिए अब ज्यादा दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक, ऐपल अगले हफ्ते iOS बीटा प्रोग्राम शुरू करने वाली है जिसके तहत यूजर्स को 5G सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। वैसे तो आईफोन मॉडल्स में 5G मॉडम शामिल है, लेकिन ऐपल ने अभी तक 5G कनेक्टिविटी को अनलॉक नहीं किया है। आइए जानें कंपनी कौन-कौन से आईफोन मॉडल्स को 5G सपोर्ट देने जा रही है।
अगले हफ्ते से बीटा यूजर्स को मिलेगी 5G सुविधा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय यूजर्स के लिए ऐपल अगले हफ्ते की शुरुआत से iOS बीटा प्रोग्राम के जरिए 5G सुविधा देने वाली है। यह फीचर संभवतः iOS 16.2 बीटा अपडेट का हिस्सा होगा, जिसमें अतिरिक्त टूल भी शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही बीटा टेस्टिंग के दौरान यूजर्स इंटरनेट की स्पीड भी टेस्ट कर सकेंगे। पिछली रिपोर्ट में कंपनी ने बताया था कि दिसंबर 2022 तक आईफोन यूजर्स के लिए 5G सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
आप भी बन सकते हैं बीटा प्रोग्राम का हिस्सा
ऐपल iOS के बीटा प्रोग्राम में आईफोन यूजर्स हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को ऐपल बीटा प्रोग्राम साइट www.beta.apple.com पर जाना होगा। यहां पर यूजर्स को ऐपल ID से लॉग-इन करना होगा और नामांकन भरना होगा। इसके बाद ऐपल बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का उपयोग करने के लिए कुछ आईफोन को चुनेगा और उनको 5G कनेक्टिविटी इनेबल करने की सुविधा देगा। हालांकि, कई बार बीटा अपडेट सटीक खराब होते।
इन आईफोन मॉडल्स पर 5G का सपोर्ट
आईफोन में 5G सुविधा बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के तहत ही मिलेगी, जिसमें हिस्सा लेने वाले यूजर्स एयरटेल और जियो 5G सेव का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सुविधा आईफोन 14, आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन SE (तीसरी पीढ़ी का) शामिल है।
न्यूजबाइट्स प्लस
देश में 5G सर्विस को रोलआउट हुए एक महीने हो चुका है और अब स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां ग्राहकों के लिए सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रही हैं। ऐपल अभी भी 5G कनेक्टिविटी के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम कर रही है। इस वजह से भारत में यूजर्स को 5G कनेक्टिवटी नहीं मिल रही है। ऐपल से अलग कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिवटी देने लगी हैं।
इन शहरों में है 5G सेवा
एयरटेल 5G प्लस सर्विस भारत के चुनिंदा शहरों में शुरू हो गई है। पहले चरण में कंपनी मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, वाराणसी और नागपुर में 5G की पेशकश कर रही है। एयरटेल यूजर्स www.airtel.in/airtel-5g-handsets लिंक पर जाकर देख सकते हैं कि उनका डिवाइस 5G के लिए तैयार है या नहीं। वहीं, रिलांयस जियो ने देश के चार शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में 5G सेवा का बीटा परीक्षण शुरू कर दिया है।