आईफोन पर मिलेगा अब 5G का मजा, बीटा यूजर्स के लिए जारी हुआ अपडेट
ऐपल ने भारत में अपने बीटा यूजर्स के लिए iOS 16.2 सॉफ्टवेयर अपडेट को रोल आउट कर दिया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलने लगेगा। अगर आपने iOS बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप किया है तो आप 5G का अनुभव करने के लिए नया बीटा अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा यह अपडेट सिरी वॉयस असिस्टेंट में कई बदलाव के साथ नई सुविधाएं भी प्रदान करता है।
इन आईफोन पर मिलेगा 5G अपडेट
आईफोन में 5G सुविधा बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के तहत ही मिल रही है। यह अपडेट आईफोन 14, आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन SE (तीसरी पीढ़ी का) के लिए है। बता दें, भारत में चुनिंदा शहरों में ही 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध है।
आईफोन पर 5G के मिलेंगे दो मोड
आईफोन्स पर 5G कनेक्टिविटी के लिए दो मोड मिलेंग, जो 5G ऑन और 5G ऑटो के रूप में होगे। '5G ऑटो' एक 'स्मार्ट डाटा' मोड है। 5G सिग्नल कम होने पर यह अपने आप 4G कनेक्टिविटी पर स्विच कर जाएगा। इस मोड की मदद से बैटरी की बचत की जा सकती है। दूसरी ओर '5G ऑन' मोड हर समय यूजर्स के फोन पर ऑन रहेगा, जो बैटरी अधिक खर्च करेगा।
ऐपल के नए iOS 16.2 अपडेट में क्या है खास?
ऐपल का नया iOS 16.2 बीटा अपडेट कई विशेषताओं से भरा हुआ है, जिसमें लॉक स्क्रीन के लिए शॉर्टकट एक्शन, एक नया स्लीप विजेट, सिरी पर साइलेंट रिस्पॉन्स, प्रति मिनट मौसम की जानकरी देना शामिल है। इसके अलावा यह अपडेट यूजर्स को एक नया फ्रीफॉर्म प्रोडक्टिविटी ऐप दे रहा है, जो यूजर्स को अपने दोस्तों या सहकर्मियों के साथ फोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट, लिंक और स्केच शेयर करने की अनुमति देता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
देश में 5G सर्विस को रोलआउट हुए एक महीने से ऊपर हो चुका है और अब स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां ग्राहकों के लिए सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रही हैं। अपने फोन में 5G कनेक्टिविटी की सुविधा देने वालों की लिस्ट में अब ऐपल कंपनी भी शामिल हो गई है। हालांकि, कंपनी ने इसे बीटा यूजर्स के लिए जारी किया है और उम्मीद है कि इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
इन शहरों में है 5G सेवा
एयरटेल 5G प्लस सर्विस भारत के चुनिंदा शहरों में शुरू हो गई है। पहले चरण में कंपनी मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, वाराणसी और नागपुर में 5G की पेशकश कर रही है। एयरटेल यूजर्स www.airtel.in/airtel-5g-handsets लिंक पर जाकर देख सकते हैं कि उनका डिवाइस 5G के लिए तैयार है या नहीं। वहीं, रिलांयस जियो ने देश के चार शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में 5G सेवा का बीटा परीक्षण शुरू कर दिया है।