सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3, फ्लिप 3 की कीमतें और फीचर्स लॉन्च से पहले लीक
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग सबसे पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लेकर आई थी और अब इनकी थर्ड-जेनरेशन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की ओर से आधिकारिक लॉन्च से पहले ही नए सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z फ्लिप 3 से जुड़ी डीटेल्स सामने आ गई हैं। कंपनी अगले सप्ताह होने वाले इवेंट में ये फोन लॉन्च करेगी लेकिन नए लीक्स में इन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की कीमत के अलावा फीचर्स से भी पर्दा उठ गया है।
11 अगस्त को है सैमसंग का बड़ा इवेंट
हर साल कंपनी दो बड़े लॉन्च इवेंट करती है और 2021 में सैमसंग का दूसरा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 11 अगस्त को होने जा रहा है। पहले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कंपनी ने अपनी गैलेक्सी S21 फ्लैगशिप सीरीज के डिवाइसेज लॉन्च किए थे। इस बार कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल-डिस्प्ले फोन्स, गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z फ्लिप 3 के अलावा गैलेक्सी वॉच 2, गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक और गैलेक्सी बड्स 2 लाने वाली है।
ऐसे होंगे गैलेक्सी Z फोल्ड 3 के स्पेसिफिकेशंस
टिप्सटर स्नूपी टेक की मानें तो गैलेक्सी Z फोल्ड 3 में क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ मिलेगा। इस फोल्डेबल डिवाइस में 4,400mAh की बैटरी मिल सकती है। डिवाइस के मुड़ने वाले 7.6 इंच AMOLED डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश-रेट का सपोर्ट और 2208x1768 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन मिल सकता है। वहीं, बाहर मिलने वाला सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले 6.2 इंच का होगा और 120Hz रिफ्रेश-रेट ऑफर करेगा।
इतनी होगी गैलेक्सी Z फोल्ड 3 की कीमत
गैलेक्सी Z फोल्ड 3 में 10+4MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा और रियर पैनल पर 12MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 12MP प्राइमरी और 12MP जूम लेंस वाला सेंसर दिया जाएगा। कंपनी इस डिवाइस को IPX8 डस्ट और वॉटरप्रूफ कोटिंग के साथ लाने वाली है। टिप्सटर इवान ब्लास ने बताया है कि गैलेक्सी Z फोल्ड 3 को दो वेरियंट्स में उतारा जाएगा। 256GB वेरियंट की कीमत 1,899 यूरो (करीब 1,67,300 रुपये) और 512GB वेरियंट की कीमत 1,999 यूरो (करीब 1,76,100 रुपये) हो सकती है।
ऐसे होंगे गैलेक्सी Z फ्लिप 3 के स्पेसिफिकेशंस
क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ने वाले गैलेक्सी Z फ्लिप 3 में 6.7 इंच का मुड़ने वाला AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश-रेट सपोर्ट के साथ मिलेगा। वहीं, सेकेंडरी डिस्प्ले के तौर पर बाहर 1.9 इंच की स्क्रीन मिलेगी। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाला यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस कोटिंग के साथ 3,300mAh बैटरी मिल सकती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
इतनी होगी गैलेक्सी Z फ्लिप 3 की कीमत
गैलेक्सी Z फ्लिप 3 स्मार्टफोन में 10MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा। रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप में 12MP मेन सेंसर और 12MP वाइड एंगल कैमरा सेंसर शामिल हो सकते हैं। बात अगर कीमत की करें तो गैलेक्सी Z फ्लिप 3 को भी कंपनी दो स्टोरेज वेरियंट्स में ला सकती है, जिनकी क्रम से कीमत 1,099 यूरो (करीब 96,800 रुपये) और 1,149 यूरो (करीब 1,01,200 रुपये) हो सकती है।