ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप 4,300mAh की बैटरी और 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत
ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप स्मार्टफोन को ओप्पो ने वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। फाइंड N2 फ्लिप के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 849 पाउंड (लगभग 84,350 रुपये) है। इस हैंडसेट को एस्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल कलर वेरिएंट में पेश किया गया है और यह बाजार में सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप को टक्कर देगा। स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा, इस तिथि की घोषणा अभी बाकी है।
ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप के फीचर्स
ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप 382x720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 3.62 इंच का कवर डिस्प्ले भी स्पोर्ट करता है। इसका प्राइमरी डिस्प्ले 1080x2520 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.8 इंच का FHD+ AMOLED पैनल है। फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ SoC द्वारा संचालित है और इसमें 4,300mAh की बैटरी है, जो 44W SuperVOOC चार्जिंग तकनीक से लैस है। स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।