Page Loader
ऐपल ने AR हेडसेट का लॉन्च किया स्थगित, MR हेडसेट को जल्द करेगी पेश- रिपोर्ट
ऐपल MR हेडसेट M2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल ने AR हेडसेट का लॉन्च किया स्थगित, MR हेडसेट को जल्द करेगी पेश- रिपोर्ट

Jan 18, 2023
10:25 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने कथित तौर पर अपने पहले ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) हेडसेट के लॉन्च को स्थगित कर दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट के लॉन्च के बाद ऐपल AR हेडसेट लॉन्च करने की योजना बना रही थी। हालांकि, कथित तौर पर तकनीकी चुनौतियों के कारण कंपनी ने अब योजना स्थगित कर दिया है। बता दें, ऐपल 2024 या 2025 की शुरुआत में MR हेडसेट का कम लागत वाला संस्करण पेश करने की योजना बना रही है।

जानकारी

ऐपल MR हेडसेट के फीचर्स और कीमत

ऐपल का MR हेडसेट VR और AR का मिश्रण होगा। यह AR और VR के विजुअल को संभालने के लिए मैक-ग्रेड M2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। यूजर कहां देख रहा है यह निर्धारित करने के लिए, MR हेडसेट में अच्छे सेंसर और 10 से अधिक कैमरे दिए जा सकते हैं। डिवाइस की कीमत 3,000 डॉलर (लगभग 2.45 लाख रुपये) हो सकती है। कंपनी इसे जून में आयोजित होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में लॉन्च कर सकती है।