ट्विटर के टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए अब देना होगा चार्ज, ब्लू सब्सक्राइबर को मिलती रहेगी सुविधा
एलन मस्क के हाथों बिकने के बाद ट्विटर की नीति-नियमों में बदलाव जारी है। ब्लू टिक सर्विस की लॉन्चिंग के बाद अब ट्विटर ने कहा है कि वह टेक्स्ट मैसेज के जरिए किए जाने वाले टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए भी पैसे लेगी। कंपनी ने बताया कि 20 मार्च से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तेमाल सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स ही कर पाएंगे। यानी अब आम यूजर्स के ट्विटर अकाउंट की सेफ्टी का एक लेवल कम हो जाएगा।
2FA फीचर में पासवर्ड के अलावा डालना होता था एक कोड
ट्विटर ने हाल ही में घोषणा की है कि उनका API अब पेवॉल का रास्ता अपनाएगा। इसके बाद ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से जुड़ा ट्विटर का यह नया फैसला सामने आया है। 2FA फीचर अकाउंट को सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत देता है। इस फीचर के ऑन होने पर अकाउंट को लॉगिन करने के लिए पासवर्ड के अलावा एक कोड भी डालना होता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि आसानी से कोई भी आपके अकाउंट को लॉगिन नहीं कर सकता।
हैकर्स द्वारा 2FA के गलत इस्तेमाल की आशंका
ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि मोबाइल नंबर पर आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का हैकर्स द्वारा गलत इस्तेमाल किया जा सकता है इसलिए अकाउंट्स के लिए SMS के जरिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन बंद किया जा रहा है।
नॉन-ट्विटर ब्लू यूजर्स के पास होगा ये उपाय
ट्विटर ने कहा कि अब यूजर्स 2FA के टेक्स्ट मैसेज का तब तक इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, जब तक वो ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर नहीं बनते। हालांकि, SMS ऑथेंटिकेशन मेथड के लिए भुगतान करने पर 2FA को ऑथेंटिकेशन ऐप या एक सिक्योरिटी की के जरिए उपयोग किया जा सकेगा। कंपनी ने यह भी कहा कि नॉन-ट्विटर ब्लू यूजर्स को इसके टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए ऑथेंटिकेशन ऐप या सिक्योरिटी की को यूज करने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
ऐसा काम करता है 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
2FA फीचर को चालू करने के बाद आपको अपने ट्विटर अकाउंट में लॉगिन करने के लिए पासवर्ड के अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले एक कोड या फिर ऐप के जरिए लॉगिन वेरिफिकेशन करना होता है।
एलन मस्क के फैसलों पर सवाल
ट्विटर इस समय कई तरह की गिरावट का सामना कर रहा है। ट्विटर को मिलने वाले विज्ञापनों में कमी से इसकी कमाई भी घटी है। दूसरी तरफ ट्विटर से जुड़े मस्क के कई फैसलों पर लोगों ने सवाल भी उठाए हैं। हाल ही में ट्विटर ने भारत में भी ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दी है। ब्लू टिक के लिए चार्ज लिए जाने के मस्क के फैसलों की भी आलोचना हुई।