ऐपल ला सकती है कैमरे वाली वॉच, पेटेंट से सामने आई जानकारी
टेक कंपनियां कई तरह के नए गैजेट पेटेंट कराती रहती हैं। अब ऐपल के एक पेटेंट की चर्चा है। इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने 'ऐपल वॉच स्ट्रैप रिलीज' मैकेनिज्म के लिए एक पेटेंट हासिल किया है। ऐपल के इस नए पेटेंट के बारे में कहा जा रहा है कि यह ऐपल के बिल्ट-इन कैमरे वाली वॉच के लिए पेटेंट हो सकता है। हाल के वर्षों में यह तीसरा कैमरा संबंधी ऐपल वॉच पेटेंट है।
पेटेंट डिटेल्स के आधार पर कैमरा वॉच का अनुमान- रिपोर्ट
टेकस्पॉट ने रिपोर्ट में बताया कि पेटेंट में अलग होने वाले बैंड सिस्टम और क्विक रिलीज मैकेनिज्म से ऐसा लगता है कि यह इंटीग्रेटेड कैमरा यूनिट के एक्सेस को आसान बनाएगा। यानी यूजर्स जल्दी से बैंड को अलग कर पाएंगे और वॉच के नीचे लगे कैमरे से फोटो-वीडियो ले पाएंगे और फिर इसे वापस पहन पाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल वॉच में नेस्ट मैकेनिज्म हो सकता है, जो कलाई से वॉच को अलग करने को आसान बनाएगा।
वॉच में कैमरा को लेकर अलग-अलग राय
वॉच में कैमरा दिए जाने को प्राइवेसी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि कलाई पर एक छोटे कैमरे से अनधिकृत फोटो और वीडियो लिए जा सकते हैं क्योंकि स्मार्ट वॉच में कैमरा दिए जाने को कंपनियों ने ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया है। हालांकि, इसके पीछे कुछ लोगों का यह भी मानना है कि वॉच की बैटरी छोटी होने के कारण इसमें कंपनियां कैमरा नहीं देती हैं।
गैजेट के लॉन्च होने की गारंटी नहीं है पेटेंट
कोई भी गैजेट पेटेंट इस बात की गारंटी नहीं होता कि कंपनी उससे जुड़ा प्रोडक्ट पेश करेगी ही, लेकिन इससे यह जरूर पता चल जाता है कि कंपनी उस दिशा में कुछ करने के बारे में सोच रही है या फिर भविष्य में करेगी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब ऐपल ने ऐपल वॉच के लिए कैमरे से जुड़ा पेटेंट दायर किया हो। पिछले साल भी ऐपल ने एक पेटेंट दिया था, जिसका टाइटल 'वॉच हैविंग ए कैमरा' था।
टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आएंगे आईफोन
ऐपल अब आईफोन में चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट देगी। कहा यह भी जा रहा है कि यूरोपीय संघ के दबाव में ऐपल भले ही टाइप-C पोर्ट देगी, लेकिन इसे एंड्रॉयड फोन के चार्जर से चार्ज नहीं किया जा सकेगा। आईफोन में ऐपल कस्टमाइज टाइप-C पोर्ट देगी, जो खासतौर से आईफोन के लिए बनाया जाएगा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यदि ऐपल ऐसा करती है या नहीं और फिर इस मामले में यूरोपीय संघ की क्या प्रतिक्रिया होगी।