Page Loader
गूगल लॉन्च कर सकती है अपना ट्रैकिंग डिवाइस, ऐपल एयर टैग जैसे करेगा काम
गूगल फास्ट पेयर एंड्रॉयड 6 या बाद के संस्करणों को सपोर्ट करता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल लॉन्च कर सकती है अपना ट्रैकिंग डिवाइस, ऐपल एयर टैग जैसे करेगा काम

Jan 18, 2023
02:25 pm

क्या है खबर?

गूगल जल्द ही ऐपल के एयर टैग के समान खुद का एक ट्रैकिंग डिवाइस लॉन्च कर सकती है। इस ट्रैकिंग डिवाइस का कोडनेम Grogu, Groguaudio या GR10 रखा गया है। डेवलपर कुबा वोज्शिएकोव्स्की के अनुसार, गूगल फास्ट पेयर में लोकेशन ट्रैकिंग को शामिल करने के लिए काम कर रही है। ट्रैकर विभिन्न रंगों में उपलब्ध हो सकता है और इसमें एक स्पीकर भी होगा, जो यूजर्स को ध्वनि की मदद से लापता उपकरणों का पता लगाने में मदद करेगा।

जानकारी

कब तक लॉन्च होगा ट्रैकिंग डिवाइस?

गूगल अपने ट्रैकिंग डिवाइस को कब तक लॉन्च कर सकती है, इस बारे में कोई सटीक जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। हालांकि, वोज्शिएकोव्स्की का कहना है कि ट्रैकिंग डिवाइस को इस साल मई गूगल I/O इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। वोज्शिएकोव्स्की ने यह भी कहा है कि गूगल इवेंट के दौरान ट्रैकर्स को नए पिक्सल उपकरणों के साथ जारी किया जा सकता है। बता दें, फास्ट पेयर एंड्रॉयड 6 या बाद के संस्करण को सपोर्ट करेगा।