
नए iOS अपडेट के बाद कुछ आईफोन यूजर्स को दिखी डिस्प्ले संबंधित समस्या
क्या है खबर?
आईफोन का नया iOS 16 अपडेट यूजर्स के लिए कई परेशानियां पैदा कर रहा है। इस नए iOS 16 अपडेट को लेकर कई बग और कई मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर रिपोर्ट की जा रही हैं।
कई यूजर्स आईफोन 13 और आईफोन 14 प्रो में डिस्प्ले फ्रीज से लेकर एनीमेशन ग्लिच तक की समस्या बता रहे हैं।
मिली शिकायत के अनुसार, फोन के कुछ उपकरणों ने भी काम करना बंद कर दिया है।
आइए इसके बारे में जानें।
#1
आईफोन 14 प्रो की डिस्प्ले में दिख रही समस्या
आईफोन 14 प्रो के एक यूजर ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके शिकायत की है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि नवीनतम iOS अपडेट के बाद फोन की डिस्प्ले ठीक से काम नहीं कर रही है।
वीडियो में फोन स्पॉटलाइट सर्च मेनू पर ही रुका हुआ है। यूजर्स बार-बार होम स्क्रीन पर वापस जाने के लिए कोशिश करता दिखाई दे रहा है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा है।
#2
आईफोन 13 में दिखी हरे रंग की डिस्प्ले
ट्विटर पर आईफोन 13 को लेकर भी शिकायत देखी गई है, जिसमें फोन हरे रंग की डिस्प्ले पर रुका हुआ है।
यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आईफोन 13 की डिस्प्ले में समस्या है।
यूजर्स ने लिखा, 'जब मैंने iOS 16.1 पर फोन को अपडेट किया है तबसे वह ग्रीन स्क्रीन पर रुका हुआ है। इसके बाद सर्विस सेंटर ने डिस्प्ले को बदलने के लिए 31,000 रुपये लिए हैं।'
ट्विटर पोस्ट
आईफोन 13 यूजर्स का ट्वीट
iPhone 13 Display Quality Issue.
— Akshay Anu (@AkshayAnuOnline) October 29, 2022
When I tried to update to iOS 16.1 on 25th October 2022 and the screen turned completely green. Service Centre quoted 31K for replacing the display.@AppleSupport @MKBHD @geekyranjit @callmeshazzam @tim_cook @praaatiiik @ishanagarwal24 @C4ETech pic.twitter.com/mEkYPX9r5D
समस्या
अन्य आईफोन यूजर्स को भी मिली डिस्प्ले संबंधित समस्या
डिस्प्ले फ्रीज की समस्या आईफोन 14 प्रो तक ही सीमित नहीं है। यह समस्या कुछ आईफोन 13 और 12 प्रो मैक्स में भी देखने को मिली है।
iOS 16 अपडेट के बाद आईफोन 13 यूजर्स डिस्प्ले संबंधित एक जैसी समस्या का अनुभव कर रहे हैं। फोन इस्तेमाल करते-करते फोन की स्क्रीन बार-बार ग्रीन हो रही है।
फिलहाल, ऐपल ने इन बग्स और शिकायतों को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की है।
जानकारी
पहले भी आई थी कई समस्याएं
इससे पहले भी आईफोन 14 सीरीज में कई समस्याएं देखी गई थीं, जिसके चलते ऐपल ने iOS अपडेट दी थी। इनमें इनकमिंग कॉल और ऐप नोटिफिकेशन में देरी या डिलीवरी न होने वाली समस्याएं शामिल थीं।