आईफोन और आईपैड्स को मिलने लगा iOS 15 बीटा अपडेट, ऐसे करें डाउनलोड
ऐपल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन iOS 15 और आईपैडOS 15 कंपनी ने बीते दिनों लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने iOS 15 में ढेर सारे नए फीचर्स दिए हैं और प्राइवेसी पर काफी जोर दे रही है। पिछले महीने ऐपल के वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) इवेंट में शोकेस किए गए iOS 15 का पब्लिक बीटा वर्जन अब रिलीज कर दिया गया है। इसमें मौजूद बग्स और कमियों को फिक्स करने के बाद स्टेबल अपडेट रोलआउट किया जाएगा।
iOS 15 पब्लिक बीटा वर्जन हुआ रिलीज
आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए iOS 15 और आईपैडOS 15 के पब्लिक बीटा वर्जन्स रोलआउट किए गए हैं। इसका मतलब है कि ये अपडेट्स सिर्फ डिवेलपर्स तक सीमित नहीं हैं और सामान्य यूजर्स भी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। नए पब्लिक बीटा वर्जन्स डाउनलोड करने और फीचर्स आजमाने के लिए यूजर्स के पास ऐपल ID और कंपैटिबल आईफोन या आईपैड होना चाहिए। ऐपल की ओर से आने वाले महीनों में स्टेबल वर्जन भी रोलआउट किए जाएंगे।
आसान है पब्लिक बीटा वर्जन्स आजमाने का तरीका
नए iOS और आईपैड OS इंस्टॉल करने का तरीका और अपडेट की प्रक्रिया ऐपल की ओर से बेहद आसान कर दी गई है। यूजर्स को ऐसा करने के लिए अपने डिवाइस को किसी PC या मैक डिवाइस के साथ कनेक्ट भी नहीं करना पड़ता। हालांकि, पब्लिक बीटा वर्जन इंस्टॉल करने से पहले अपने डाटा का बैकअप अच्छे से लेना बहुत जरूरी होता है। ऐसा i-ट्यून्स और फाइंडर की मदद से किया जा सकता है।
डाटा का बैकअप लेना बेहद जरूरी
पब्लिक बीटा अपेट्स डाउनलोड और इंस्टॉल करने से पहले डाटा का बैकअप लेना जरूरी होता है क्योंकि यह डाटा लॉस की वजह बन सकता है। मैक यूजर्स इसके लिए फाइंडर की मदद ले सकते हैं, वहीं PC यूजर्स i-ट्यून्स के साथ ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा पब्लिक बीटा वर्जन इंस्टॉल करने से पहले देख लें कि आपके डिवाइस में पर्याप्त पावर बैकअप है या नहीं। अपडेट के दौरान बैटरी खत्म होना डिवाइस को ब्रिक कर सकता है।
ऐसे इंस्टॉल करें लेटेस्ट पब्लिक बीटा अपडेट
ऐपल डिवाइस में सफारी ब्राउजर ओपेन करने के बाद आपको www.beta.apple.com पर जाना होगा। अगर आप पहले ही बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का हिस्सा हैं तो ऐपल ID की मदद से साइन-इन कर सकेंगे, वरना साइन-अप का विकल्प मिलेगा। ऐपल बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर अपने डिवाइस को इनरोल करना होगा। पेज नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ब्लू बबल में 'डाउनलोड प्रोफाइल' का विकल्प मिलेगा, जिसपर टैप करना होगा।
डिवाइस में करने होंगे ये बदलाव
पिछली प्रक्रिया पूरी होने के बाद सेटिंग्स में जाने के बाद आपको सबसे ऊपर डाउनलोडेड प्रोफाइल्स का विकल्प दिखेगा। अब डाउनलोड किए गए प्रोफाइल को ऑथराइज करना होगा और डिवाइस रीस्टार्ट होगा। इसके बाद जनरल सेटिंग्स में जाने के बाद यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में समान्य के बजाय बीटा अपडेट मिल जाएगा। iOS 15 अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल होने में वक्त लग सकता है, जिसके बाद आप नए फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे।