WWDC 2021: आईफोन यूजर्स के लिए iOS 15 लाई ऐपल, मिलेंगे ये टॉप फीचर्स
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने साल के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर इवेंट वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2021 की शुरुआत नए सॉफ्टवेयर वर्जन्स रिलीज के साथ की। कंपनी ने पहले ही दिन आईफोन यूजर्स के लिए iOS 15 अनाउंस किया और इसमें ढेर सारे एडवांस्ड फीचर्स को जगह मिली है। हालांकि, पिछले साल iOS 14 में किए गए बदलावों के मुकाबले यह ज्यादा बड़ा अपडेट नहीं है और कंपनी नए प्रयोग करने से बचती दिखी है।
विंडोज और एंड्रॉयड डिवाइसेज से फेसटाइम कॉलिंग
ऐपल ने अपने फेसटाइम कॉलिंग फीचर में कई सुधार iOS 15 के साथ किए हैं। आईफोन यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग का दूसरा नाम बन चुके फेसटाइम को स्पेशल ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही अब एंड्रॉयड और विंडोज डिवाइसेज से भी वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर फेसटाइम कॉल्स की जा सकेंगी। यूजर्स अब फेसटाइम कॉल्स के लिंक जेनरेट कर उन्हें अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
फेसटाइम को मिला शेयरप्ले सपोर्ट
नए iOS 15 के साथ फेसटाइम कॉल्स को शेयरप्ले का सपोर्ट दिया गया है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स ग्रुप कॉल्स के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकते हैं या फिर एकसाथ कोई वीडियो-ऑडियो देख और सुन सकते हैं।
दिए गए 'डू नॉट डिस्टर्ब' और फोकस मोड
नोटिफिकेशंस में बदलाव करते हुए ऐपल iOS 15 में नोटिफिकेशंस समरी फीचर लेकर आई है, जो सभी जरूरी नोटिफिकेशंस एकसाथ दिखा देता है। इस तरह यूजर्स को अलग-अलग नोटिफिकेशंस देखने में वक्त नहीं लगाना पड़ा है। सारे नोटिफिकेशंस एकसाथ म्यूट करने का विकल्प देते हुए कंपनी 'डू नॉट डिस्टर्ब' मोड भी लेकर आई है। नए फोकस मोड के साथ यूजर्स पर्सनल लाइफ और वर्क में से चुन पाएंगे और उन्हें दिखने वाले नोटिफिकेशंस इस आधार पर फिल्टर हो जाएंगे।
कॉपी-पेस्ट कर सकेंगे लिखा हुए टेक्स्ट
ऐपल iOS 15 के साथ नया लाइव टेक्स्ट फीचर लेकर आई है, जो हाथ से लिखे या प्रिंटेड टेक्स्ट को कॉपी-पेस्ट करने का विकल्प देगा। यूजर्स को डिवाइस का कैमरा टेक्स्ट पर पॉइंट करना होगा और हाइलाइट होने के बाद टेक्स्ट को आसानी से कॉपी किया जा सकेगा। ऐपल की मानें तो सात भाषाओं को सपोर्ट करने वाला यह फीचर 'डीप न्यूरल नेटवर्क' का इस्तेमाल वेब और सिस्टम में मौजूद फोटोज को स्कैन करने के लिए करता है।
स्पॉटलाइट यूनिवर्सल सर्च और मेमोरीज जैसे फीचर्स
नए ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन में स्पॉटलाइट यूनिवर्सल सर्च फीचर दिया गया है, जिससे फोटो कलेक्शन से कोई फोटो सर्च की जा सकेगी। वहीं, मेमोरीज फीचर के साथ मेमोरीज वीडियोज में अपने आप ऐपल म्यूजिक ऐड हो जाएगा और बेहतर वीडियोज दिखेंगे। कंपनी वॉलेट्स और वेदर ऐप में भी कुछ डिजाइन चेंजेस लेकर आई है। इसके अलावा ऐपल फाइंड माय को मिले अपडेट के बाद किसी अनजान ट्रैकिंग डिवाइस के आसपास होने पर यूजर्स को अलर्ट मिल जाएगा।
यूजर्स को मिलेगी ऐप प्राइवेसी रिपोर्ट
पिछले कुछ साल से यूजर्स प्राइवेसी पर फोकस कर रही ऐपल ने नए प्राइवेसी कंट्रोल्स शामिल किए हैं। सीरी ऑडियो रिक्वेस्ट्स अब डिवाइस से प्रोसेस होंगी, यानी कि यूजर्स के ऑडियो क्लाउड पर नहीं भेजे जाएंगे। मेल प्राइवेसी प्रोटेक्शन के साथ यूजर्स का IP एड्रेस, लोकेशन वगैरह की जानकारी छिपी रहेगी। iOS 15 में मिलने वाली ऐप प्राइवेसी रिपोर्ट के साथ यूजर्स देख पाएंगे कि ऐप उनकी ओर से दी गई परमिशन का इस्तेमाल कैसे कर रही है।
ऐपल मैप्स में मिलेगा 3D सिटी एक्सपीरियंस
लेटेस्ट अपडेट के साथ ऐपल ने अपनी नेविगेशन सर्विस में भी कुछ बदलाव किए हैं। क्रॉसवॉक्स और बाइक लेन्स जैसी जानकारियां दिखाने के अलावा अमेरिका के कुछ शहरों में ऐपल 3D सिटी एक्सपीरियंस भी शामिल कर रही है।
सभी यूजर्स को कब मिलेगा iOS 15 अपडेट?
लेटेस्ट iOS 15 के रिलीज का मतलब है कि फाइनल रोलआउट से पहले इसकी टेस्टिंग की जाएगी। iOS 15 अपडेट अब ऐपल डिवेलपर प्रोग्राम मेंबर्स के लिए उपलब्ध हो चुका है और अगले महीने इसका पब्लिक बीटा वर्जन रोलआउट किया जाएगा। iOS 15 के स्टेबल ग्लोबल वर्जन के रोलआउट की उम्मीद अक्टूबर, 2021 तक की जा सकती है। नया अपडेट आईफोन 6s से लेकर अभी तक लॉन्च हुए सभी आईफोन यानी आईफोन 12 सीरीज के सभी मॉडल को मिलेगा।