
iOS 15 में मिला कमाल का मल्टीटास्किंग फीचर, एक ऐप से दूसरी में ड्रैग करें डाटा
क्या है खबर?
बीते दिनों ऐपल ने अपने डिवाइसेज के सॉफ्टवेयर का लेटेस्ट वर्जन शोकेस किया है और iOS 15 के साथ ढेरों नई फीचर्स लेकर आई है।
कंपनी अपने नए आईफोन मॉडल्स के अलावा पुराने आईफोन्स को भी लेटेस्ट iOS अपडेट देनी वाली है।
डिवेलपर्स को iOS 15 का ऐक्सेस मिल गया है और वे नए फीचर्स आजमा रहे हैं।
मल्टीटास्किंग फीचर के साथ अब एक ऐप से दूसरी ऐप में फाइलें असानी से ड्रैग कर ट्रांसफर की जा सकेंगी।
रिपोर्ट
इमेज, टेक्स्ट और फाइल्स कर सकेंगे ड्रैग
MacRumors की रिपोर्ट में बताया गया है कि iOS 15 अपडेट मिलने के बाद यूजर्स आईफोन में मौजूद अलग-अलग ऐप्स के बीच इमेजेस, सेलेक्टेड टेक्स्ट, फाइल्स और दूसरा कंटेंट ड्रैग कर सकेंगे।
इस फीचर के बारे में मैकस्टोरीज के फेड्रिको विटिची ने जानकारी दी है और ट्वीट में नए फीचर की स्क्रीन-रिकॉर्डिंग शेयर की है।
ऐसा फीचर यूजर्स को पहले ऐपल आईपैड्स में मिलता रहा है और अब आईफोन्स में भी दिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दिखा वीडियो
Using cross-app drag and drop on iPhone in iOS 15. Finally 🎉 #WWDC21 pic.twitter.com/1RbyPBGfcq
— Federico Viticci (@viticci) June 7, 2021
आईपैड
आसान होगा टेक्स्ट कॉपी-पेस्ट करना
फीचर बेशक आईपैडOS के लिए यह फीचर नया ना हो लेकिन ऐपल के पावरफुल आईफोन्स में भी अब इसका फायदा मिलेगा।
हालांकि, नए फीचर के साथ टेक्स्ट कॉपी और पेस्ट करना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा और मल्टीटास्किंग विंडो में यह फीचर काम आएगा।
मौजूदा iOS 14 में भी यूजर्स टेक्स्ट और इमेजेस कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं लेकिन अब मिले अपडेट के बाद इस काम के लिए कई जगह टैप नहीं करना पड़ेगा।
तरीका
ऐसे ट्राई कर सकते हैं नया फीचर
अगर आप iOS 15 में दिया गया नया फीचर अभी आजमाना चाहते हैं तो डिवाइस में iOS 15 का डिवेलपर बीटा वर्जन इंस्टॉल करना होगा।
एक बार अपडेट इंस्टॉल हो जाए तो आप किसी टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के बाद उसपर लॉन्ग-प्रेस कर उसे ड्रैग कर सकेंगे।
इसी तरह गैलरी से कोई इमेज भी लॉन्ग-टैप कर स्वाइप अप करने के बाद दूसरी ऐप में स्विच करने का विकल्प मिलेगा और इस कंटेंट को रिलीज किया जा सकेगा।
वीडियो
ट्वीट में ऐक्शन में दिखा नया फीचर
ट्वीट में शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि यूजर ने फोन के ऐप ग्रिड व्यू में एक इमेज मेल ऐप में ड्रैग की।
इसके बाद सफारी ब्राउजर से टेक्स्ट सेलेक्ट कर उसे मेल ऐप में ड्रैग करते हुए दिखाया गया।
यह फीचर iOS 15 रिलीज के बाद सभी ऐपल ऐप्स में काम कर सकता है लेकिन थर्ड पार्टी ऐप्स को इसका सपोर्ट मिलेगा या नहीं, अब तक साफ नहीं है।