
ऐपल स्प्रिंग लोडेड इवेंट: नए आईमैक, आईपैड प्रो, एयरटैग और ऐपल टीवी 4K हुए लॉन्च
क्या है खबर?
ऐपल ने शुक्रवार को साल 2021 का पहला लॉन्च इवेंट 'स्प्रिंग लोडेड' किया।
इस इवेंट में सबसे बड़ा लॉन्च आईमैक का रहा, जिसे पूरी तरह नए डिजाइन और कंपनी के इन-हाउस M1 चिप के साथ उतारा गया है।
नए आईपैड प्रो मॉडल्स को भी कंपनी इन-हाउस M1 चिप और XDR डिस्प्ले के साथ लेकर आई है।
ऐपल ने एयरटैग ट्रैकर और ऐपल टीवी 4K भी इस इवेंट में लॉन्च किए हैं और आईफोन 12 का पर्पल कलर वर्जन शोकेस किया।
एयरटैग
खोई चीजें ढूंढना अब होगा आसान
कंपनी ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस एयरटैग लेकर आई है, जिसे किसी भी सामान के साथ कीचेन की तरह अटैच किया जा सकेगा।
ऐपल डिवाइसेज में मिलने वाली फाइंड माय ऐप के साथ इस टैग को ट्रैक किया जा सकेगा।
इसके साथ प्रिसीजन ट्रैकिंग मिलती है, यानी कि टैग से डिवाइस की दूरी यूजर्स को उनकी स्क्रीन पर दिख जाएगी।
चार एयरटैग्स के पैक को 99 डॉलर में खरीदा जा सकेगा, वहीं एक एयरटैग 29 डॉलर में मिलेगा।
ऐपल टीवी 4K
ऐपल टीवी को मिला बड़ा अपग्रेड
ऐपल टीवी 4K में ऐपल ने A12 बायोनिक चिपसेट बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दिया है और इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलता है।
अब HDR क्वॉलिटी में हाई फ्रेम रेट वाले वीडियोज भी देखे जा सकेंगे।
नए कलर बैलेंस सिस्टम के साथ कंपनी यूजर्स के आईफोन की मदद से टीवी का कलर बैलेंस सेट कर देगी।
कंपनी रीडिजाइन्ड एल्युमिनियम डिजाइन सीरी रिमोट भी लेकर आई है और यह टच इनेबल्ड है।
जानकारी
इतनी रखी गई ऐपल टीवी 4K की कीमत
बात कीमत की करें तो ऐपल टीवी 4K के 32GB स्टोरेज मॉडल को 179 डॉलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं इसका 64GB स्टोरेज मॉडल 199 डॉलर में मिलेगा। इसके लिए 30 अप्रैल के बाद ऑर्डर किए जा सकेंगे।
आईमैक
नए अवतार और कई कलर में आए आईमैक
ऐपल अपने पावरफुल इन-हाउस M1 चिप पर बेस्ड आईमैक लेकर आई है।
इनका डिजाइन पिछले मॉडल्स के मुकाबले पूरी तरह नया है और ये काफी पतले बैजल्स के साथ आते हैं।
कंपनी इसे सात अलग-अलग कलर ऑप्शंस में लेकर आई है।
पुराने थर्मल सिस्टम्स को कंपनी ने दो छोटे कूलिंग फैन्स से रिप्लेस कर दिया है और नए आईमैक की मोटाई केवल 11.5mm है।
24 इंच डिस्प्ले वाले इस 4.5k रेटिना डिस्प्ले की कीमत 1,299 डॉलर से शुरू है।
जानकारी
सबसे अच्छा मैक ऑडियो सिस्टम
आईमैक में 1080p कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है और ऐपल इसे मैक में दिया गया बेस्ट कैमरा कह रही है। इसके साथ ही कंपनी ने माइक्रोफोन में नॉइस रिडक्शन फीचर दिया है और दो पावरफुल स्पीकर्स को इसका हिस्सा बनाया है।
जानकारी
मैजिक कीबोर्ड में पहली बार टच ID
आईमैक के साथ कंपनी इमोजी और लॉक-की जैसे एडवांस्ड बटन्स लेकर आई है। इसके अलावा बड़ा अपग्रेड पहली बार आईमैक में टच ID के तौर पर दिया गया है। इसी तरह मैजिक माउस में कई अपग्रेड्स दिए गए हैं।
आईपैड प्रो
ऐपल के M1 चिप के साथ दमदार परफॉर्मेंस
नए आईपैड प्रो की परफॉर्मेंस ऐपल के M1 चिपसेट के साथ कहीं बेहतर किए जाने का दावा किया गया है।
कंपनी आईपैड प्रो के साथ गेमिंग कंसोल के कंट्रोलर्स का सपोर्ट लेकर आई है।
इसमें पतले बैजल्स के साथ 5G सपोर्ट और 2TB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
ट्रूडेप्थ कैमरा के साथ फेस ID सपोर्ट सेल्फी कैमरा में और रियर पैनल पर दो सेंसर वाला सेटअप 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस और LIDAR सेंसर के साथ दिया गया है।
डिस्प्ले
आईपैड प्रो में मिनी LEDs वाला LCD XDR डिस्प्ले
नए आईपैड्स को 11 इंच और 12.9 इंच स्क्रीन साइज में उतारा गया है।
12.9 इंच आईपैड को कंपनी LCD XDR डिस्प्ले के साथ लेकर आई है, जो 1600nits तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
कंपनी ने बताया है कि इसमें 10,000 से ज्यादा मिनी LED बेहतर कंट्रास्ट और व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए दिए गए हैं।
इसकी कीमत 11 इंच मॉडल के लिए 799 डॉलर और 12.9 इंच मॉडल के लिए 1,099 डॉलर रखी गई है।