ऐपल आईफोन 14 में मिलेगा पंच-होल सेल्फी कैमरा, लीक हुई जानकारी
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल के आईफोन मॉडल्स में अब भी नॉच देखने को मिलती है, जबकि उसे टक्कर देने वाले एंड्रॉयड फ्लैगशिप पंच-होल डिस्प्ले देते हैं। ऐपल एनालिस्ट मिंग ची-कुओ ने अगले साल लॉन्च होने वाली आईफोन 14 सीरीज से जुड़े संकेत दिए हैं और बताया है कि इसमें बड़ा डिजाइन चेंज देखने को मिल सकता है। 9to5Mac की रिपोर्ट में कुओ ने बताया कि 2022 में आईफोन मॉडल्स 'पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन' के साथ आ सकते हैं।
पंच-होल सेटअप में बंप वाला सेल्फी कैमरा
साल 2017 में आईफोन X लॉन्च के बाद से ऐपल अपने नए डिवाइसेज में बड़ी नॉच दे रही है और फेस ID ऑथेंटिकेशन के लिए ऐसा करना जरूरी है। एनालिस्ट की मानें तो नए डिजाइन के साथ यूजर्स को आईफोन में ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलेगा। पिछली अफवाहों में सामने आया है कि आईफोन 14 में बेहतर ऑटोफोकस देने के लिए ऐपल फ्रंट-फेसिंग कैमरा में बंप दे सकती है। नया ऐपल डिवाइस दिखने में मॉडर्न एंड्रॉयड फोन्स जैसा लग सकता है।
चुनिंदा मॉडल्स में मिलेगा पंच-होल
ऐपल सप्लाई चेन इन्वेस्टर्स के हवाले से सामने आई नई जानकारी को लेकर कुओ ने कहा कि इसे लेकर आखिरी फैसला लिया जाना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं नया आईफोन डिजाइन सभी मॉडल्स पर लागू किया जाए। इसका मतलब है कि केवल हाई-एंड (प्रो) मॉडल्स को पंच-होल वाला डिस्प्ले मिल सकता है। ऐपल ने अपने डिवाइसेज के डिजाइन में 2020 में आईफोन 12 सीरीज के साथ बड़ा बदलाव किया है और लगातार सुधार कर रही है।
2022 में आ सकता है आईफोन SE 5G
कुओ ने स्टैंडर्ड आईफोन 14 लाइनअप के अलावा आईफोन SE 5G के बारे में भी बात की। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल 2022 की पहली छमाही में नया आईफोन SE मॉडल ला सकती है। यह अफॉर्डेबल डिवाइस ऐपल का पहला सस्ता 5G इनेबल्ड आईफोन होगा। हालांकि, इसके बाकी स्पेसिफिकेशंस अब तक सामने नहीं आए हैं। कुओ ने बताया है कि इसके लिए ऐपल मौजूदा आईफोन SE का 4.7 इंच डिस्प्ले पैनल ही इस्तेमाल कर सकती है।
2021 में नहीं लॉन्च होगा SE मॉडल
ऐपल के अफॉर्डेबल डिवाइस से जुड़ी एक और बात सामने आ रही है कि कंपनी इस साल कोई 'SE' मॉडल लॉन्च नहीं करेगी। टिप्सटर जॉन प्रोसर ने एक वीडियो में इस बात की जानकारी दी और माना जा रहा है कि आईफोन 13 मिनी इसकी वजह ले सकती है। अगर ऐपल कोई अफॉर्डेबल आईफोन 2021 में लाती है, तो उसका नाम SE प्लस हो सकता है। संभव है कि अगला SE मॉडल 2022 में 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हो।