ऐपल ने लॉन्च की 'ऐपल फॉर किड्स' वेबसाइट, माता-पिता को मिलेगा पूरा कंट्रोल
क्या है खबर?
ऐपल एक नई वेबसाइट 'ऐपल फॉर किड्स' लेकर आई है, जिसपर माता-पिता को बताया जाएगा कि वे कैसे सेवाओं का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस वेबसाइट को खास माता-पिता के लिए डिजाइन किया गया है और वे जान सकेंगे कि फैमिली सेटअप कैसे इस्तेमाल करना है, या फिर बच्चों के पासवर्ड भूलने की स्थिति में क्या करना है।
वेबसाइट पर उन माता-पिता के लिए सारी सपोर्ट इन्फॉर्मेशन एकसाथ रखी गई है, जिनके बच्चे ऐपल डिवाइसेज इस्तेमाल कर रहे हैं।
वेबसाइट
माता-पिता के लिए डिवाइस कंट्रोल गाइड
नई 'ऐपल फॉर किड्स' वेबसाइट पर माता-पिता को सामान्य सेटअप करने और सामान्य दिक्कतों को ठीक करने से जुड़ी जानकारी दी गई है।
इसपर बताया गया है कि माता-पिता कैसे अपने बच्चों के लिए आईडिवाइसेज का इस्तेमाल लिमिटेड कर सकते हैं।
इसमें बताया गया है कि फैमिली शेयरिंग इस्तेमाल करने के लिए फैमिली ऑर्गनाइजर के तौर पर माता-पिता अपने बच्चों की ऐपल ID क्रिएट कर सकते हैं या फिर मौजूदा फैमिली मेंबर्स की ऐपल ID ऐड कर सकते हैं।
अपडेट
जन्मतिथि में ऐसे कर सकते हैं बदलाव
वेबसाइट पर उन यूजर्स के लिए ऐपल ID में जन्मतिथि अपडेट करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी गई है, जिनकी उम्र 13 साल से ज्यादा है।
ऐपल ने बताया है, "अगर बच्चे की उम्र 13 साल से कम है तो ऐपल ID में उसकी जन्मतिथि बदलने के लिए आपको ऐपल सपोर्ट से कॉन्टैक्ट करना होगा।"
माता-पिता को इस बात की जानकारी भी दी गई है कि अगर गलती से बच्चा पासकोड भूल जाए या कुछ खरीद ले तो क्या करें।
ट्रैकिंग
बच्चों की ऐक्टिविटी ट्रैक करने का विकल्प
वेबसाइट पर एक सेक्शन बच्चों की ऐक्टिविटी ट्रैक करने से भी जुड़ा है।
ऐपल ने बताया कि माता-पिता 'आस्क टू बाय' फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे बच्चों को कुछ भी खरीदने से पहले माता-पिता से अप्रूवल लेना पड़े।
ऐपल कैश फैमिली के बारे में जानकारी देने के अलावा ऐपल ने वेबसाइट पर बताया है कि बच्चों के डिवाइस पर स्क्रीन टाइम कैसे कम किया जा सकता है और उनका डिवाइसेज यूज लिमिट करने के लिए क्या विकल्प मिलते हैं।
फोटोज
आईक्लाउड से गूगल फोटोज पर एक्सपोर्ट करें तस्वीरें
ऐपल ने अपने यूजर्स को आईक्लाउड की तस्वीरें गूगल फोटोज पर ट्रांसफर करने का विकल्प भी दे दिया है।
कंपनी ने बताया है कि ऐसा करने के लिए यूजर्स को ऐपल प्राइवेसी डैशबोर्ड में जाकर अपना डाटा डाउनलोड करना होगा।
यहां 'ट्रांसफर अ कॉपी ऑफ योर डाटा' चुनने के बाद ऐपल फोटोज और वीडियोज तीन से सात दिन के अंदर गूगल फोटोज पर ट्रांसफर कर देगी और यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑटोमैटिक है।