अमेरिका में टिक-टॉक पर बहुत जल्द लग सकता है प्रतिबंध, विधेयक हुआ पारित
टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिकी सरकार लंबे समय से प्रयास कर रही है। अमेरिका के प्रतिनिधि सभा ने बीते दिन (21 अप्रैल) एक विधेयक परित किया है, जिसके तहत या तो देश में टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है या इसे बेचने के लिए कंपनी को बाध्य किया जा सकता है। प्रतिनिधि सभा में विधेयक पारित होने के बाद कानून बनाने के लिए अब जल्द ही इसे सीनेट में भेजा जाएगा और इस पर मतदान होगा।
प्रतिनिधि सभा में इतना मिला वोट
प्रतिनिधि सभा में इस विधेयक के पक्ष में 360 वोट पड़े, जबकि 58 वोट इसके विरोध में पड़े हैं। सीनेट में विधेयक पर मंगलवार को मतदान हो सकता है, जिसके बाद टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगने की उम्मीद है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहले कहा था कि अगर कांग्रेस इसे पारित करती है तो वह विधेयक का समर्थन करेंगे। बीते दिन विधेयक पारित होने को लेकर टिक-टॉक की मूल कंपनी बाइटडांस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
टिक-टॉक पर क्यों प्रतिबंध लगाना चाहता है अमेरिका?
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी लंबे समय से टिक-टॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानती रही है। बीते दिन पारित किए गए विधेयक में भी टिक-टॉक को चीन के साथ संबंधों के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी का दावा है कि बाइटडांस टिक-टॉक के अमेरिकी यूजर्स का डाटा चीन के साथ साझा करती है, जिससे उसके राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़ा खतरा है। हालांकि, बाइटडांस हमेशा से इन आरोपों को गलत बताती रही है।