फेसबुक ने रील्स की लंबाई 60 से बढ़ाकर 90 सेकंड की, क्रिएटर्स को दिए नए फीचर्स
क्या है खबर?
फेसबुक अपनी रील्स पर काफी ध्यान दे रही है और इस पर यूजर्स एंगेजमेंट बढा़ने के नए तरीकों पर काम कर रही है।
अब फेसबुक ने रील्स की मौजूदा 60 सेकंड की अधिकतम लंबाई को बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया है। इसके साथ ही फेसबुक ने क्रिएटर्स के लिए उनकी क्रिएटिविटी और दर्शकों के बेहतर अनुभव के लिए नए फीचर भी जोड़े हैं।
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने शनिवार को इस बात की घोषणा की।
मेटा
क्रिएटर्स के करियर के लिए रील्स को अच्छी जगह बनाना चाहते हैं- मेटा
मेटा ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपने मेटा के निवेश के हिस्से के रूप में फेसबुक रील्स के लिए घोषित नई सुविधाओं को देखा। इससे रील्स के जरिए क्रिएटर्स अपनी क्रिएटिविटी को दर्शकों तक पहुंचाने में मदद मिली है। दूसरी तरफ हमें रील्स प्लेटफॉर्म को क्रिएटर्स के करियर को बढ़ाने वाली सबसे अच्छी जगह बनाने में मदद मिलेगी।"
इसके साथ ही फेसबुक ने रील्स क्रिएटर्स के लिए कुछ नए फीचर पेश किए हैं।
ग्रूव्स
क्रिएटर्स के लिए रोलआउट किया 'ग्रूव्स'
फेसबुक ने रील्स क्रिएटर्स के लिए 'ग्रूव्स' फीचर रोलआउट किया है। इसकी मदद से क्रिएटर्स रील में अपने पसंदीदा गानों के बीट्स के लिए वीडियो में मोशन को ऑटोमैटिक तरीके से अलाइन और सिंक कर सकते हैं। इसे विजुअल बीट टेक्नोलॉजी के जरिए लागू किया जाएगा।
नए फीचर में मेमोरीज के जरिए रेडी-मेड रील्स तैयार करने का फीचर दिया गया है। इसे यूजर्स बहुत ही आसानी से सिर्फ एक टैप के जरिए रील्स में शेयर कर पाएंगे।
रील्स
रील्स का री-शेयर और रील प्ले हुआ दोगुना
रील्स क्रिएटर्स के लिए एक फीचर ये दिया गया है कि वो अपने रील्स में ट्रेंडिंग टेंपलेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बता दें, फेसबुक के लिए रील्स सबसे तेजी से बढ़ने वाला फॉर्मेट है। बीते 6 महीनों में फेसबुक और इंस्टाग्राम रील्स को री-शेयर करने की संख्या दोगुने से अधिक हो गई है।
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील प्ले भी पिछले साल की तुलना में दोगुने से अधिक हो गए हैं।
रील्स की रोजाना एक्टिविटी 200 करोड़ तक पहुंची।
टिकटॉक
टिकटॉक से है रील्स का मुकाबला
फरवरी, 2022 में दुनियाभर के 150 से अधिक देशों में iOS और एंड्रॉयड के लिए रील्स लॉन्च किया गया। इसने क्रिएटर्स को पैसे कमाने में मदद करने के साथ ही रील्स को बनाने के लिए नए क्रिएटिव टूल भी पेश किए।
मेटा के शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप रील्स का मुकाबला टिकटॉक से था।
मेटा ने कहा, "हम लगातार नए फीचर्स को जोड़ रहे हैं, जिससे क्रिएटर्स खुद को आसानी से अभिव्यक्त कर सकें और फेसबुक पर लोग उन्हें खोज सकें।"