Page Loader
टिक-टॉक के पूर्व कर्मचारी ने खोली कंपनी की पोल, लगाए कई आरोप
टिक-टॉक के पूर्व कर्मचारी ने कंपनी के खिलाफ बड़ा दावा किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

टिक-टॉक के पूर्व कर्मचारी ने खोली कंपनी की पोल, लगाए कई आरोप

Apr 05, 2024
05:11 pm

क्या है खबर?

अमेरिका लंबे समय से चीन के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक-टॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताकर गैर-कानूनी घोषित करने की तैयारी कर रहा है। अब टिक-टॉक के एक पूर्व कर्मचारी जेन गोजिकर मुखबिर बनकर सामने आए हैं, जिन्होंने ऐप से जुड़ी अमेरिकी सरकार की चिंताओं के बारे में जानकारी दी है। गोजिकर ने टिक-टॉक में एक रिस्क मैनेजर के रूप में काम किया था। एक प्रोजेक्ट में काम करने से इनकार करने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।

बर्खास्त

6 महीने में उन्हें कंपनी ने किया था बर्खास्त

गोजिकर 2021 में टिक-टॉक में शामिल हुए थे और 6 महीने में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने टिक-टॉक की मूल कंपनी बाइटडांस के खिलाफ मुकदमा किया। एक दूसरा मुकदमा उन्होंने अमेरिकी सरकारी एजेंसियों के खिलाफ दायर किया। उनका दावा है कि मेक्सिको में काम करने के दौरान टिक-टॉक और FBI ने उनकी जासूसी की थी। उन्होंने यह भी कहा है कि FBI ने CIA को उनकी निजी जानकारी विदेशी सरकारों के साथ साझा करने में मदद की।

आरोप

गोजिकर ने टिक-टॉक पर क्या लगाएं आरोप?

गोजिकर ने नौकरी से निकाले जाने के बाद निर्वाचित अधिकारियों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और पत्रकारों से मिलना शुरू किया। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें इस बात के सबूत मिले हैं कि टिक-टॉक ऐप चीन में बाइटडांस को अमेरिकी डाटा भेज सकती है। उनका यह दावा टिक-टॉक के अधिकारियों के उस दावे से बिल्कुल अलग है कि टिक-टॉक और बाइटडांस अलग-अलग काम करती हैं। गोजिकर का दावा अमेरिकी एजेंसियों के दावों से बिल्कुल मिलता है।