FTX के सह-संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 25 साल की सजा
क्रिप्टो एक्सचेंज फर्म FTX के सह-संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड को बड़ा झटका लगा है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अमेरिका की एक कोर्ट ने बैंकमैन-फ्रायड को 25 साल की सजा सुनाई है। बैंकमैन को पिछले साल नवंबर में दोषी ठहराया गया था। उन्हें निवेशकों और ग्राहकों के साथ करीब 832 अरब रुपये की धोखाधड़ी का दोषी पाया गया था। हालांकि, बैंकमैन शुरू से ही मामले में खुद को निर्दोष बता रहे हैं।
सजा पर क्या बोले बैंकमैन-फ्राइड?
सजा पर बैंकमैन-फ्राइड ने कहा, "बहुत से लोग वास्तव में निराश महसूस करते हैं, मुझे इसके लिए खेद है। हर चरण में जो कुछ हुआ, उसके लिए मुझे खेद है। कुछ ऐसी चीजें हैं, जो मुझे करनी चाहिए थीं और कुछ नहीं करनी चाहिए थीं।" बैंकमैन-फ्राइड के वकील ने कहा, "सैम एक क्रूर वित्तीय सीरियल किलर नहीं था जो हर सुबह लोगों को चोट पहुंचाने के लिए निकलता था। उनकी वास्तविक प्रेरणाओं को गलत तरीके से समझा गया।"
क्या है मामला?
बैंकमैन-फ्राइड पर आरोप है कि उन्होंने निवेशकों और कर्जदाताओं से झूठ बोलकर अरबों डॉलर चुरा लिए और उसे अपनी कंपनी में निवेश किया था। आरोप ये भी हैं कि उन्होंने इन पैसों से अपनी संपत्ति भी खरीदी, कुछ जगहों पर निवेश किया और राजनीतिक पार्टियों को चंदा भी दिया। बाद में बैंकमैन-फ्राइड की कंपनी दिवालिया हो गई थी। इस मामले में बैंकमैन-फ्राइड के 3 दोस्त भी दोषी पाए गए थे।
कौन हैं सैम बैंकमैन-फ्राइड?
बैंकमैन-फ्राइड एक समय क्रिप्टो इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक थे। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़े बैंकमैन-फ्राइड ने 2019 में क्रिप्टो एक्सचेंज स्टार्टअप FTX की स्थापना की थी। कुछ ही समय में ये स्टार्टअप दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म बन गया। हालांकि, 2 साल में ही उन पर घोटाले के आरोप लगे, जिसे अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक माना गया।
बैंकमैन-फ्राइड ने किस तरह की धोखाधड़ी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंकमैन-फ्राइड ने निवेशकों और कर्जदाताओं से झूठ बोलकर FTX से अरबों डॉलर चुराए और अपनी दूसरी कंपनी में इस पैसे को लगाया। बैंकमैन-फ्राइड ने अपनी ट्रेडिंग फर्म अलमेडी रिसर्च के जरिए FTX के ग्राहकों से पैसे लिए और उन पैसों को अलमेडा रिसर्च के कर्जदाताओं को दिया। साथ ही इन पैसों से निजी संपत्ति खरीदी, विभिन्न निवेश किए और राजनीतिक पार्टियों को चंदा दिया। जब FTX दिवालिया हुई तो उसके अलमेडा पर अरबों रुपये बकाया था।
2022 में गिरफ्तार किए गए थे बैंकमैन-फ्राइड
दिसंबर, 2022 में बैंकमैन-फ्राइड को बाहामास में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था। न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में करीब एक महीने से अधिक समय तक चली सुनवाई के बाद धोखाधड़ी, धोखाधड़ी की साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश सहित 7 आरोपियों में बैंकमैन-फ्राइड को दोषी पाया गया था। बैंकमैन-फ्राइड को दोषी करार देने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।