Page Loader
5G लॉन्च से पहले भारत में कम हुई 4G मोबाइल डाउनलोड स्पीड, सामने आया डाटा
4G टेक्नोलॉजी की मोबाइल डाउनलोड स्पीड्स कम होने की बात सामने आई है।

5G लॉन्च से पहले भारत में कम हुई 4G मोबाइल डाउनलोड स्पीड, सामने आया डाटा

Aug 18, 2022
05:35 pm

क्या है खबर?

महीने की शुरुआत में 5G नीलामी खत्म होने के बाद भारत लेटेस्ट टेक्नोलॉजी रोलआउट के लिए तैयार है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी सभी बड़ी कंपनियां टेलिकॉम कंपनियां नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं। हालांकि, 5G लॉन्च से पहले मौजूदा 4G टेक्नोलॉजी की मोबाइल डाउनलोड स्पीड्स कम होने की बात सामने आई है। मोबाइल इंटरनेट स्पीड से जुड़ा नया डाटा ओखला की ओर से शेयर किया गया है।

रिपोर्ट

पहले के मुकाबले घट गई मीडियन डाउनलोड स्पीड

जुलाई, 2022 में ओखला स्पीडटेस्ट ग्लोबल इनडेक्स के मुताबिक, भारत में मीडियन मोबाइल डाउनलोड स्पीड में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले महीने के 14Mbps के मुकाबले मोबाइल डाउनलोड स्पीड अब घटकर 13.41Mbps रह गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की मीडियन डाउनलोड स्पीड्स जून के 48.11Mbps से घटकर जुलाई में 48.03Mbps हो गई है। हालांकि, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड्स के मामले में भारत 72वीं से 70वीं पोजीशन पर पहुंच गया है।

लिस्ट

किस देश में मिली सबसे ज्यादा इंटरनेट स्पीड?

जुलाई स्पीडटेस्ट ग्लोबल इनडेक्स की मानें तो लेबनान की रैंक सबसे तेजी से बढ़ी और यह 27 स्पॉट्स ऊपर पहुंच गया। UAE ने ओवरऑल ग्लोबल मीडियन मोबाइल स्पीड्स के मामले में टॉप पोजीशन पर जगह बनाई। वहीं, ओवरऑल ग्लोबल फिक्स्ड ब्रॉडबैंड मीडियन स्पीड्स में चीन टॉप पोजीशन पर बरकरार है। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड मीडियन स्पीड्स की कैटेगरी में भूटान ने 22 और मॉरिटानिया ने 21 पोजीशन ऊपर बढ़त हासिल की है।

5G

इसी महीने शुरू होगा 5G रोलआउट

भारती एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ने ही इस महीने के आखिर में 5G सेवाएं लॉन्च करने के संकेत दिए हैं। नई टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर इंटरनेट स्पीड ही नहीं, गेमिंग, एंटरटेनमेंट और दूसरे यूज-केसेज हाई बैंडविद और लो लेटेंसी के साथ मिलेंगे। आपको बता दें, 5G स्पीड्स 4G के मुकाबले 100 गुना तक ज्यादा हो सकती है, जिसके साथ कई घंटे की मूवी चंद सेकेंड्स में डाउनलोड की जा सकेगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

भारत में अगस्त-सितंबर महीने में पहले फेज का रोलआउट शुरू होगा। पहले फेज में भारत के 13 शहरों में 5G सेवाएं मिलना शुरू होंगी। इन शहरों की लिस्ट में अहमदाबाद, बेंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं।

कीमत

भारत में बाकी देशों से सस्ता है मोबाइल डाटा

बीते दिनों Cable.co.uk की रिपोर्ट में सामने आया कि किन पांच देशों में सबसे सस्ता मोबाइल डाटा मिलता है। अच्छी बात यह है कि सबसे सस्ते मोबाइल डाटा वाले पांच देशों की लिस्ट में भारत भी शामिल है और यह पांचवीं पोजीशन पर है। भारत में 1GB डाटा के लिए यूजर्स को औसत 0.17 डॉलर (करीब 13.59 रुपये) खर्च करने पड़ते हैं। वहीं, इजरायल में 1GB डाटा के लिए सबसे कम 0.04 डॉलर (करीब 3.20 रुपये) खर्च करने होते हैं।

5G प्लान्स

5G प्लान्स के भी सस्ता होने की उम्मीद

संकेत मिले हैं कि भारत में 5G प्लान्स की कीमत दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले कम होगी। IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते दिनों बताया है कि साल 2022 के आखिर तक भारत के 20 से 25 शहरों में 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने लगेगी और 5G प्लान्स की कीमत ग्लोबल मार्केट के मुकाबले कम होगी। ऐसे ही संकेत टेलिकॉम कंपनियों से मिले हैं और उनके बीच प्रतिस्पर्धा का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।