आठ साल बाद बदलेगा गूगल क्रोम का आइकन, प्लेटफॉर्म्स के हिसाब से होगा कस्टमाइज
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओर से क्रोम ब्राउजर को आठ साल में पहली बार मॉडर्नाइज करने के लिए आइकन डिजाइन से जुड़ा अपडेट दिया जा रहा है।
कंपनी इस बदलाव के साथ 'गूगल के मॉडर्न ब्रैंड एक्सप्रेशन' को दिखाने वाली है।
इस बदलाव के साथ हर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ब्राउजर के लोगो को ऑप्टिमाइज और कस्टमाइज किया जाएगा।
कंपनी लगातार नए फीचर्स भी अपने ब्राउजर में शामिल कर रही है।
आइकन
अब पहले से अलग दिखेगा क्रोम का आइकन
साल 2011 में कंपनी ने 2008 में आए ओरिजनल लोगो में थोड़ा बदलाव किया था और इसके 3D डिजाइन को फ्लैट कर दिया था।
गूगल ने यह लोगो तीन साल बाद 2014 में मॉडर्नाइज किया था, जिसके बाद इसे सीधे 2022 में बड़ा अपडेट दिया जा रहा है।
कंपनी ने आइकन में दिए गए लाल, पीले और हरे हिस्से और बाहरी रिंग के चारों ओर दिखने वाले शैडो को अब हटा दिया गया है।
कस्टमाइजेशन
डिजाइन ने ट्विटर पर दी जानकारी
डिजाइन एल्विन ने गूगल क्रोम से जुड़े बदलाव के बारे में ट्विटर पर लिखा है।
उन्होंने लिखा कि गूगल की कोशिश इसके ब्राउजर आइकन को 'OS-स्पेसिफिक कस्टमाइजेशंस' देने की है।
एल्विन के मुताबिक, गूगल चाहती है कि इसके आइकन से क्रोम ब्राउजर की पहचान हो जाए, लेकिन अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इसे अलग तरह से डिजाइन किया जाएगा।
दरअसल, कंपनी सभी यूजर्स को उनके प्लेटफॉर्म के हिसाब से मॉडर्न अनुभव देना चाहती है।
डिजाइन
किस प्लेटफॉर्म पर कैसा होगा आइकन डिजाइन?
सामने आया है कि विंडोज प्लेटफॉर्म पर आइकन को ग्रेडिएंट लुक दिया जाएगा, जैसा फील विंडोज 10 और विंडोज 11 के होमपेज का है।
वहीं, मैकOS पर आइकन 3D फील देगा और उसमें कलरफुल रिबन्स भी दिखाई देंगे।
क्रोमOS में गूगल ज्यादा ब्राइट कलर्स इस्तेमाल करेगी, जो दूसरे सिस्टम आइकन्स से मेल खाएगा।
ये सभी आइकन्स अभी टेस्टिंग फेज में हैं और डिवेलपर्स और बीटा यूजर्स को दिखना शुरू हो गए हैं।
कैनरी
कैनरी अपडेट के साथ दिखेंगे बदलाव
नए गूगल क्रोम आइकन्स यूजर्स को कैनरी अपडेट के साथ दिखना शुरू हो जाएंगे।
कंपनी का कहना है कि अगले कुछ महीनों में आइकन डिजाइन्स से जुड़े बदलाव सभी प्लेटफॉर्म्स पर दिखने लगेंगे।
इन बदलावों से जुड़ा वाइड लॉन्च क्रोम (वर्जन) 100 के साथ देखने को मिलेगा, जो मार्च के आखिर तक मिलने वाला है।
नया अपडेट आइकन्स में बदलाव तो करेगा ही, ऑप्टिमाइज्ड ब्राउजिंग अनुभव के लिए नए फीचर्स भी देगा।
एंड्रॉयड
एंड्रॉयड ऐप में मिल रहा है नया अपडेट
कंपनी एक और फीचर एंड्रॉयड ऐप में टेस्ट कर रही है, जिसके साथ टैब्स बंद करते वक्त यूजर्स से दोबारा पूछा जाएगा कि क्या वे सभी टैब्स बंद करना चाहते हैं।
ऐसा विकल्प मेन्यू में पहले ही मिल रहा था, लेकिन ढेरों यूजर्स इसपर गलती से टैप कर देते थे।
इसके बाद मेन्यू से 'क्लोज ऑल टैब्स' विकल्प चुनने के बाद पॉप-अप डायलॉग बॉक्स दिखाकर दोबारा पूछा जाएगा कि क्या यूजर को सभी टैब्स बंद करने हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
क्रोम फ्लेक्सिबल और ओपेन-सोर्स ब्राउजर है, यानी कि गूगल ने इंडिपेंडेंट डिवेलपर्स को प्राइवेसी-फोक्स्ड अनुभव देने की अनुमति दे रखी है। अगर आप क्रोम में बेहतर प्राइवेसी चाहते हैं तो क्रोम वेब स्टोर पर जाकर सिक्योरिटी एक्सटेंशंस डाउनलोड कर सकते हैं।