इन प्लांस पर एयरटेल रोज़ाना दे रही है 400MB अतिरिक्त डाटा, विस्तार से जानें
वोडाफोन और रिलायंस जियो को टक्कर देते हुए भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और ज़्यादा डाटा का लाभ प्रदान करने के लिए अपने कुछ 4G रिचार्ज पैक अपडेट किए हैं। नए अपडेट के रूप में टेलीकॉम कंपनी अब 399 रुपये, 448 रुपये और 499 रुपये के रिचार्ज पैक पर 400MB अतिरिक्त डाटा प्रदान कर रही है। आइए एयरटेल के इन नए प्लांस के सभी लाभों पर एक नज़र डालते हैं।
ज़्यादा वैद्यता के लिए लें 399 रुपये वाला प्लान
अगर आप ज़्यादा वैद्यता वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो एयरटेल का 399 रुपये प्लान आपकी ज़रूरत को पूरा कर सकता है। इस प्लान के अंतर्गत 84 दिनों की वैद्यता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS एक साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी सब्सक्रिप्शन, एयरटेल टीवी प्रीमियम और Wynk म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन मिलता है। डाटा की बात करें तो इस प्लान में पहले के 1GB डाटा लाभ के मुकाबले अब 1.4GB डाटा मिलता है।
मध्यम उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छा है 448 रुपये वाला प्लान
अगर आप अच्छे डाटा और वैद्यता लाभ वाले प्रीपेड पैक की तलाश कर रहे हैं, तो आप 448 रुपये वाला प्लान आज़मा सकते हैं। इस प्लान के अंतर्गत आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS, एक साल के लिए नॉर्टन सिक्योरिटी सब्सक्रिप्शन, मुफ़्त में एयरटेल टीवी प्रीमियम की सुविधा और Wynk म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ ही पहले के 1.5GB डाटा के मुकाबले 1.9GB डाटा मिलता है। यह प्लान 82 दिनों की वैद्यता के साथ आता है।
एयरटेल का 499 रुपये वाला हैवी ड्यूटी रिचार्ज प्लान
एयरटेल का 499 रुपये वाला प्लान अच्छे डाटा लाभ और वैद्यता की आवश्यकता वाले किसी भी व्यक्ति के लिए बिलकुल सही विकल्प है। 82 दिनों की वैद्यता के साथ उपलब्ध इस प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS के साथ पहले के 2GB दैनिक डाटा के मुकाबले 2.4GB डाटा मिलता है। इसके अलावा पिछले सभी प्लांस की तरह इसके अंतर्गत भी मुफ़्त एयरटेल टीवी प्रीमियम, मुफ़्त Wynk म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन और एक साल की नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी मिलती है।
ये सभी प्लान आते हैं डिवाइस कैशबैक के साथ
उपर्युक्त सभी प्लांस डिवाइस कैशबैक लाभ के साथ आते हैं। इस ऑफ़र के तहत अगर कोई नया फोन ख़रीदकर एयरटेल के उपर्युक्त प्लांस से रिचार्ज करता है, तो उसे 2,000 रुपये तक का कैशबैक मिलता है।