टाटा स्काई ब्रॉडबैंड ऑफ़र कर रही 590 रुपये प्रति माह पर अनलिमिटेड डाटा प्लान
रिलायंस जियो के गीगा फाइबर और भारती एयरटेल के V-फाइबर को टक्कर देते हुए टाटा स्काई ब्रॉडबैंड ने 590 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली क़ीमतों पर 100Mbps तक अनलिमिटेड डाटा देने वाले अपने प्लान को अपडेट किया है। सब्सक्राइबर्स के पास 12 महीने तक की वैद्यता के साथ अनलिमिटेड प्लान चुनने का भी विकल्प है। हालाँकि, प्लांस की उपलब्धता हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग है। यहाँ टाटा स्काई के ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में विस्तार से जानें।
यहाँ डालें अहमदाबाद में उपलब्ध प्लांस पर एक नज़र
अहमदाबाद में टाटा स्काई ब्रॉडबैंड का मासिक प्लान 590 रुपये से शुरू होकर 1,300 रुपये तक है। टाटा स्काई का बेस पैक 16Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा एक्सेस प्रदान करता है, जबकि शीर्ष स्तरीय प्लान 100Mbps तक अप्रतिबंधित डाटा प्रदान करता है। टाटा स्काई सभी अनलिमिटेड प्लांस के साथ एक मुफ़्त राउटर और डाटा रोल-ओवर की सुविधा भी दे रही है। हालाँकि, इसके इंस्टालेशन के लिए ग्राहकों को अलग से शुल्क देना होगा।
मुंबई में कौन से प्लान उपलब्ध हैं?
मुंबई में कंपनी केवल तीन मासिक प्लान पेश कर रही है। सबसे पहले वहाँ एक 999 रुपये का मासिक पैक है, जिसके अंतर्गत 25Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। इससे ज़्यादा स्पीड के लिए 1,249 और 1,599 रुपये के मासिक पैक लिए जा सकते हैं, जो क्रमशः 50Mbps और 100Mbps की स्पीड देंगे। यदि आप चाहें तो 12 महीने तक इन प्लांस का चुनाव कर सकते हैं। ये प्लांस मुंबई के साथ ही नवी मुंबई में भी उपलब्ध हैं।
चेन्नई में टाटा स्काई ब्रॉडबैंड पेश कर रही पाँच प्लांस
चेन्नई में टाटा स्काई ब्रॉडबैंड प्लान बेस पैक की शुरुआत 999 रुपये प्रति माह से हो रही है, जिसके अंतर्गत 10Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। वहीं, इससे ज़्यादा स्पीड के लिए 1,250 और 1,500 रुपये का मासिक प्लान लिया जा सकता है, जिसके अंतर्गत क्रमशः 25Mbps और 50Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। जबकि, उससे ज़्यादा डाटा के लिए 1,800 और 2,400 रुपये का प्लान ले सकते हैं, जिसमें क्रमशः 75Mbps और 100Mbps की स्पीड मिलेगी।
कोलकाता में केवल दो प्लान उपलब्ध
कोलकाता की बात करें, तो वहाँ टाटा स्काई ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं के लिए 1,199 और 1,999 रुपये के दो प्लान पेश कर रही है। जिसके अंतर्गत क्रमशः 50Mbps और 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा की सुविधा मिलेगी।
टाटा स्काई दिल्ली में पेश कर रही तीन अनलिमिटेड प्लांस
नई दिल्ली में टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के उपयोगकर्ता तीन मासिक पैक में से कोई भी एक चुन सकते हैं। सबसे पहले 999 रुपये के पैक में 25Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। इससे ज़्यादा स्पीड के लिए उपयोगकर्ता 1,249 और 1,599 रुपये मासिक वाले पैक का चुनाव कर सकते हैं, जिसके अंतर्गत क्रमशः 50Mbps और 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। इस प्लान को 12 महीने तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।