'एक चतुर नार' का ट्रेलर आया सामने, दिव्या खोसला के जाल में फंसे नील नितिन मुकेश
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से निर्देशक, फिल्म निर्माता और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार फिल्म 'एक चतुर नार' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसके निर्देशन की कमान '102 नॉट आउट' और 'OMG' के निर्देशक उमेश शुक्ला ने संभाली है। इस फिल्म में अभिनेता नील नितिन मुकेश भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अब निर्माताओं ने फिल्म 'एक चतुर नार' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें दिव्या चालाकी से नील को फंसाती नजर आ रही हैं।
ट्रेलर
कॉमेडी-सस्पेंस से भरपूर है ट्रेलर
'एक चतुर नार' के ट्रेलर में नील और दिव्या के बीच चालाकी का खेल देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि दिव्या अपनी जीविका चलाने के लिए अलग-अलग काम करती दिखती हैं, जबकि नील फिल्म में अभिषेक वर्मा के किरदार में नजर आएंगे, जो एक पैसे वाला शख्स है। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में दिव्या के हाथ कुछ ऐसा लगता है, जिससे वो नील को ब्लैकमेल करने लग जाती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Hosiyaari Suru… aur trailer bhi! 🧠😉 #EkChaturNaar Trailer Out Now: https://t.co/L1yUa5Dov2
— T-Series (@TSeries) August 25, 2025
Releasing in cinemas on 12th September.
Buy BookMyShow Voucher & get ₹200 OFF on your tickets: https://t.co/R8EpTuSwfx#DivyaKhossla @neilnmukesh @chhaya_kadam #SushantSingh… pic.twitter.com/1J8cXfJ8S0
तारीख
12 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'एक चतुर नार' 12 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर की फिल्म 'लव इन वियतनाम' से होगा। यह फिल्म भी 12 सितंबर को दर्शकों के बीच आएगी। इसके अलावा मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जुगनुमा' भी इसी दिन सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। बता दें कि उमेश शुक्ला इस फिल्म का निर्माण आशीष वाघ और जीशान अहमद के साथ मिलकर कर रहे हैं।