मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का दावा, भारत देश से अपनी सेना हटाने को तैयार हुआ
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने रविवार को दावा किया कि भारत मालदीव से अपनी सेना हटाने को तैयार हो गया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में COP28 जलवायु शिखर सम्मेलन के बाद अपने देश लौटकर मुइज्जू ने मीडिया से कहा, "हमारे बीच चर्चा में भारत सरकार सैनिकों को हटाने पर सहमत हो गई। हम विकास परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करने पर भी सहमत हुए।"
अभी तक भारत ने नहीं की पुष्टि
रिपोर्ट के मुताबिक, मुइज्जू के दावा करने के बाद भारत सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, कुछ अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच अभी इस मामले पर चर्चा चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि मालदीव पक्ष ने ऑपरेशन में लगे भारतीय सैनिकों की उपयोगिता को स्वीकार किया है, यह द्विपक्षीय विकास साझेदारी का महत्वपूर्ण खंड है और दोनों पक्षों द्वारा मान्यता प्राप्त है।
मुइज्जू ने चुनाव के दौरान किया था भारतीय सेना को हटाने का वादा
सितंबर में मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में मुइज्जू ने जीत दर्ज की थी। चुनाव प्रचार में उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति की 'इंडिया फर्स्ट' पॉलिसी का विरोध किया और 'इंडिया आउट' का नारा दिया था। उन्होंने वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आए तो 75 भारतीय सैनिकों को मालदीव से वापस भारत भेजेंगे। बता दें, दुबई में 1 दिसंबर को COP28 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुइज्जू की मुलाकात हुई थी।