गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान कल, समझिए पूरा लेखा-जोखा
गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम गया और गुरुवार को मतदान होगा। गौरतलब है कि राज्य की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों, जबकि दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। वहीं, सभी 182 विधानसभा सीटों के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। आइए समझते हैं पहले चरण का पूरा लेखा-जोखा और समीकरण।
19 जिलों में हैं ये 89 विधानसभा सीटें
गुजरात चुनाव के पहले चरण में दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इनमें दक्षिण गुजरात के सात जिले की 35 सीटें हैं, जबकि कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 12 जिले की 54 सीटों शामिल हैं। ये जिले राजकोट, सुरेंद्रनगर, कच्छ, मोरबी, नवसारी, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, वलसाड, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी और डांग हैं।
कितनी है मतदाताओं की संख्या?
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात चुनाव के प्रथम चरण में कुल 2.39 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 1.24 करोड़ पुरुष और 1.15 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। मतदान के लिए 19 जिलों में 25,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
पहले चरण में कितने उम्मीदवार?
गुजरात चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 718 पुरुष और 70 महिला उम्मीदवार शमिल हैं। भाजपा ने सभी 89 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है जिनमें नौ महिलाएं शामिल हैं। कांग्रेस ने छह महिला उम्मीदवारों समेत सभी 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 89 सीटों में से 88 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
कौन हैं पहले चरण में मुख्य उम्मीदवार?
अगर पहले चरण के मुख्य उम्मीदवारों पर नजर डालें तो पहला नाम AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी का है जो देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अलावा राज्य के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, छह बार के विधायक कुंवरजी बावलिया, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा और AAP के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया समेत बड़े चेहरे भी चुनावी मैदान में हैं।
2017 में किस पार्टी ने जीती थीं कितनी सीटें?
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने पहले चरण की 89 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस 38 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के खाते में तीन सीटें आई थीं।
गुजरात चुनाव लड़ रहे करीब 20 प्रतिशत उम्मीदवार दागी
हाल ही में सामने आई एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ रहे कुल 1,621 उम्मीदवारों में से 330 उम्मीदवारों (करीब 20 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें सर्वाधिक 61 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (AAP) के हैं, वहीं कांग्रेस के 60 उम्मीदवार और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के 32 उम्मीदवार दागी हैं। दागी उम्मीदवारों की संख्या 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले बढ़ी है और तब 238 उम्मीदवार दागी थे।