Page Loader
महाराष्ट्र: गरबा करते समय हुई बेटे की मौत, सदमे में पिता ने भी तोड़ा दम
महाराष्ट्र के पालघर में गरबा खेलते वक्त बेटे की मौत के सदमे से पिता की भी हुई मौत। (फोटो- प्रतीकात्मक)

महाराष्ट्र: गरबा करते समय हुई बेटे की मौत, सदमे में पिता ने भी तोड़ा दम

लेखन गौसिया
Oct 03, 2022
08:00 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पालघर में गरबा कार्यक्रम में डांस करते समय एक युवक बेहोश हो गया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता को सदमा लगा और मौके पर ही पिता की भी मौत हो गई। फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

मामला

गरबा कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक

पुलिस ने बताया कि मृतकों में मनीष नरपजी सोनिग्रा (35) और उनके पिता नरपजी सोनिग्रा (66) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि पालघर के विरार के ग्लोबल सिटी परिसर में शनिवार को गरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मनीष भी इसमें शामिल हुआ था और बड़ी खुशी से डांस कर रहा था। इसके बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद नरपजी सोनिग्रा उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कार्रवाई

विरार पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता नरपजी सोनिग्रा इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए और वो भी बेसुध होकर गिर गए। जांच में डॉक्टर ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत सदमे के कारण हुई थी। पुलिस ने बताया, "बेटे मनीष नरपजी सोनिग्रा और पिता नरपजी सोनिग्रा के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।"

अन्य मामला

गुजरात में भी गरबा करते समय हुई युवक की मौत

गुजरात के आणंद जिले के तारापुर की शिव शक्ति सोसायटी में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां 21 साल के वीरेंद्र सिंह को गरबा खेलते वक्त दिल का दौरा पड़ा और वो जमीन पर गिर पड़े। सोसायटी के लोग उसे अस्पताल ले ही जा रहे थे, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डांस करते वक्त युवक के दोस्त वीडियो बना रहे थे, जिसमें युवक बेहोश होते हुए साफ दिख रहा है।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए युवक के डांस करते वक्त हुई मौत

अन्य मामला

अचानक स्टेज पर गिरकर हुई 19 वर्षीय युवक की मौत

इसी तरह जम्मू जिले के बिश्नाह तहसील में जागरण के मंच पर डांस करते समय 19 साल के योगेश गुप्ता की भी मौत हुई थी। जागरण में मंच पर योगेश मां पार्वती और सती का रोल निभा रहे थे और काफी देर से डांस कर रहे थे। इसी दौरान योगेश स्टेज पर ही गिर पड़े और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।