
हिमाचल: AAP ने विधानसभा चुनाव से पहले किए 6 लाख नौकरियां देने सहित छह प्रमुख वादे
क्या है खबर?
पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब हिमाचल प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों पर अपनी नजरे गढ़ा दी है।
इसी कड़ी में AAP नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को मंडी में हिमाचल के लोगों से सरकार बनने पर 6 लाख सरकारी नौकरियां और बेरोजगारी भत्ता देने से छह प्रमुख वादे किए हैं।
रोजगार
AAP ने किया छह लाख नौकरियां और 3,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा
मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया और भगवंत मान ने सरकार बनने पर हर बेरोजगार को रोजगार देने के लिए छह लाख नौकरियां निकालने और हर बेरोजगार को नौकरी मिलने तक 3,000 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता देने का बड़ा वादा किया है।
इसके अलावा AAP ने पेपर लीक की परेशानी को रोकने के लिए विशेष कानून बनाकर कड़ी सजा का प्रावधान करने और सरकारी नौकरियों की भर्ती में पारदर्शिता लाने का भी वादा किया है।
सुरक्षा
राज्य के पर्यटन और व्यापारियों के लिए भी दी गारंटी
AAP राज्य के व्यापारियों के हित के लिए वैट एमनेस्टी योजना शुरू करने और छह महीने के अंदर वैट का भुगतान करने की भी गारंटी दी है।
इसी तरह प्रत्येक क्षेत्र के व्यापारियों को प्रतिनिधित्व देकर एक सलाहकार बोर्ड का गठन करने के साथ हिमाचल के व्यापारियों को सरकार में भागीदार बनाने का भी वादा किया है।
इसके अलावा पर्यटन उद्योग से संबंधित कार्यों की स्वीकृति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का भी वादा किया है।
भ्रष्टाचार
AAP ने किया भ्रष्टाचार मुक्त हिमाचल बनाने का वादा
AAP ने यह भी वादा किया कि सत्ता में आने पर दिल्ली की तरह ही राज्य से भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा।
नागरिकों को अपना काम करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके बजाय, सरकार एक फोन नंबर जारी करेगी, जिस पर कॉल करके लोग अपना काम करवा सकेंगे।
इसके तहत संबंधित सरकारी कर्मचारी लोगों के घर उनका काम करने पहुंचेंगे। किसी भी सरकारी कार्यालय में काम करवाने के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी।
जानकारी
पंचायतों और तीर्थयात्रा की भी दी गारंटी
AAP ने विकास कार्यों के लिए हर ग्राम पंचायत को सालाना 10 लाख रुपये देने तथा पंचायत प्रमुख को हर महीने 10,000 रुपये मानदेय देने का वादा किया है। इसी तरह राज्य के वृद्धजनों को तीर्थ स्थलों की नि:शुल्क यात्रा कराने की गारंटी दी है।
किसान
किसानों और बागवानों के लिए भी किए वादे
पार्टी ने बागवानों और किसानों को हित के लिए भी कई वादे किए हैं। इसके तहत राज्य के सभी किसानों और बागवानों को उचित समर्थन मूल्य देने, सस्ती दर पर बेहतर कीटनाशक, उर्वरक और बीज उपलब्ध कराने, उत्पाद के भंडारण, प्रसंस्करण और बिक्री के लिए बाजार, कोल्ड स्टोरेज और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों का निर्माण किया जाएगा।
इसी तरह सेब की पैकिंग के लिए सस्ते बक्सों और ट्रे के घरेलू उत्पादन की व्यवस्था राज्य में ही की जाएगी।
हमला
AAP ने बोला भाजपा पर हमला
इस दौरान मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा आम आदमी के बच्चों को निरक्षर रखना चाहती है। वह उनके बच्चों को सरकारी स्कूलों में मामूली शिक्षा देने और महत्वपूर्ण लोगों के बच्चों को निजी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चाहती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को सरकारी स्कूल प्रणाली के प्रति उदासीन रवैये पर शर्म आनी चाहिए। वह राज्य में मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के फायदे के लिए सरकारी स्कूल को ध्वस्त कर रही है।
आरोप
AAP के बढ़ते प्रभाव से घबराई भाजपा- सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल में AAP के बढ़ते प्रभाव ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित केंद्र की धड़कने बढ़ा दी। इसी डर से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को बार-बार मेरे पास भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि CBI अधिकारियों ने उनके घर और बैंक लॉकर की भी जांच की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हिमाचल में बदलाव के लिए लोगों के पास AAP ही एक विकल्प है।
चुनाव
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत यानी दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस के साथ AAP ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
राज्य की वर्तमान सरकार का कार्यकाल 8 जनवरी, 2023 को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में उससे पहले चनाव कराना आवश्यक है।
राज्य विधानसभा में कुल 68 सीटें हैं और किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की आवश्यकता है।