गुजरात: वडोदरा में सांप्रदायिक झड़प के बाद 40 गिरफ्तार, खेड़ा में गरबा कार्यक्रम पर पत्थरबाजी
क्या है खबर?
गुजरात में सोमवार रात को सांप्रदायिक झड़प और पत्थरबाजी की दो घटनाएं देखने को मिलीं जिनमें कई लोग घायल हुए।
पहली घटना वडोदरा में हुई जिसमें एक झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दूसरी घटना खेड़ा में गरबा कार्यक्रम के दौरान हुई। यहां कुछ युवकों ने कार्यक्रम पर पथराव किया। मामले में छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
पहली घटना
वडोदरा में बिजली के खंभे पर धार्मिक झंडा लगाने पर हुआ विवाद
वडोदरा की घटना की बात करें तो यहां सावली कस्बे के सब्जी बाजार में दो गुटों के बीच सांप्रदायिक झड़प हुई।
पुलिस अधिकारी पीआर पटेल के अनुसार, "एक मुस्लिम त्योहार आ रहा है, जिसकी वजह से एक स्थानीय समूह ने एक बिजली के खंभे पर अपना धार्मिक झंडा लगा दिया था। पास में ही एक मंदिर है। जब दूसरा समूह बताने गया कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं तो दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई।"
जानकारी
पत्थरबाजी में टूटे आसपास खड़े वाहन
पुलिस के अनुसार, झड़प के दौरान हुई पत्थरबाजी में आसपास खड़े कई वाहन टूट गए। मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और दोनों तरफ के कुल 40 (25 और 15) लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थिति अभी नियंत्रण में है।
दूसरी घटना
खेड़ा में मस्जिद के पास हो रहे गरबा कार्यक्रम पर पथराव
खेड़ा में हुई दूसरी घटना उंढेला गांव में गरबा कार्यक्रम के दौरान हुई। पुलिस के अनुसार, गांव के प्रधान ने गांव के केंद्र में गरबा उत्सव का आयोजन किया था। आयोजन स्थल के पास ही एक मंदिर और मस्जिद मौजूद हैं।
जब उत्सव शुरू हुआ तो आरिफ और जहीर के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के एक समूह ने मौके पर पहुंच कर कार्यक्रम रोकने को कहा।
इसके बाद उन्होंने पथराव किया जिसमें छह लोग घायल हो गए।
हिरासत
हिरासत में लिए गए छह लोग
खेड़ा के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (DSP) राजेश गढ़िया ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि मामले में छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने कहा, "सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में पुलिस तैनात की गई है और आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।"
अभी गांव में स्थिति नियंत्रण में है।
हिंसा
न्यूजबाइट्स प्लस
देशभर में इस समय त्योहारों का मौसम चल रहा है। आज नवरात्रि खत्म हुई हैं और कल दशहरा मनाया जाएगा।
नवरात्रि के दौरान कई जगहों पर डांडिया और गरबा कार्यक्रमों के दौरान हिंसा भी हुई। हिंदुत्ववादी संगठनों ने इन कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे मुस्लिम युवकों को निशाना बनाया और उन पर लव जिहाद की साजिश रचने का आरोप लगाया।
इसके कारण खुशी और मेल-जोल के इस माहौल में थोड़ा तनाव आया है।