
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रावण का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज, विवाद शुरू
क्या है खबर?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।
अहमदाबाद में हुई एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं जो वह हर चुनाव में दिखाई देते हैं।
भाजपा ने खड़गे के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है।
विवाद
खड़गे ने अपने बयान में क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना काम छोड़कर चुनावों का प्रचार करते रहते हैं।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी हर वक्त अपनी ही बात करते हैं। आप किसी को मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो। तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें, कॉर्पोरेशन (चुनाव) में भी तुम्हारी सूरत देखना, विधानसभा चुनाव में भी तुम्हारी सूरत देखना, सांसद चुनाव में भी तुम्हारी सूरत देखना... हर जगह? क्या आपके रावण के जैसे 100 सिर हैं क्या?"
ट्विटर पोस्ट
सुनें मल्लिकार्जुन खड़गे का पूरा बयान
मोदी जी प्रधानमंत्री हैं। वह काम छोड़कर नगर निगम का चुनाव, MLA का चुनाव, MP के चुनाव में प्रचार करते रहते हैं।
— Congress (@INCIndia) November 29, 2022
हर वक्त अपनी ही बात करते हैं - 'आप किसी को मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो।'
आपकी सूरत कितनी बार देखें? आपके कितने रूप हैं? क्या रावण की तरह 100 मुख हैं?
- @kharge जी pic.twitter.com/Iy6hYQfuhc
पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी को रावण कहना पूरे देश का अपमान- भाजपा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को रावण कहना उनका घोर अपमान है।
उन्होंने कहा, "कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को मौत का सौदागर कहकर संबोधित किया था। ये सिर्फ मोदी जी का अपमान नहीं, बल्कि पूरे देश और गुजरात का अपमान है। यह सिर्फ खड़गे का बयान नहीं है, बल्कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का भी बयान है।"
अन्य बयान
प्रधानमंत्री मोदी को झूठों का सरदार भी कह चुके हैं खड़गे
खड़गे ने इससे पहले रविवार को सूरत में कहा था, "मोदी और शाह पूछते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में क्या किया? अगर 70 साल में हम काम नहीं करते तो हम आज लोकतंत्र नहीं पाते। ऐसी बात कह-कहकर अगर आप सहानुभूति पाने की कोशिश करें तो लोग अब होशियार हो गए हैं, उतने बेवकूफ नहीं हैं। एक बार अगर झूठ बोलेंगे तो लोग सुन लेंगे, कितनी बार बोलेंगे, झूठ पर झूठ। ये झूठों के सरदार हैं।"
चुनाव
गुजरात में थमा प्रथम चरण का प्रचार
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को थम गया।
गुजरात चुनाव के प्रथम चरण में 1 दिसंबर को 89 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
सभी 182 विधानसभा सीटों के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
चुनाव में भाजपा ने 182, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 181 और कांग्रेस ने 179 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।