लोकसभा में हंगामा, हर्षवर्धन का आरोप- कांग्रेस सांसद ने की हमले की कोशिश
युवाओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छह महीने बाद डंडा मारने के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर आज लोकसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। राहुल के एक सवाल का जबाव देने के लिए खड़े हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जबाव देने की बजाय प्रधानमंत्री पर राहुल के बयान की निंदा करना शुरू कर दिया। इस पर कांग्रेस सांसदों ने हंगामा किया। भाजपा ने एक कांग्रेस सांसद पर हर्षवर्धन के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है।
राहुल ने पूछा था वायनाड में मेडिकल कॉलेज पर सवाल
दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज को लेकर सरकार से सवाल किया था। इसका देने के लिए खड़े हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल के बयान की निंदा करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी जी के प्रश्न का उत्तर देने से पहले मैं उन्होंने इस देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया उसकी कड़े शब्दों में निंदा करना चाहूंगा।"
राहुल के पिता भी प्रधानमंत्री थे, हमने कभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया- हर्षवर्धन
हर्षवर्धन ने आगे कहा कहा, "एक हालिया भाषण में उन्होंने 'छह महीने बाद इस देश के युवा नरेंद्र मोदी को डंडे मार-मार कर देश से बाहर करेंगे' जैसे शब्दों का उपयोग किया। उनके पिता खुद प्रधानमंत्री थे। मुझे नहीं लगता कि सबसे खराब स्थिति में भी हमारी पार्टी के नेताओं ने उन्हें डंडे से पीटने की धमकी देने और देश से बाहर फेंकने जैसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया हो।"
हर्षवर्धन के सामने आकर कांग्रेस सांसद ने जताया विरोध
हर्षवर्धन जिस समय एक कागज से ये बयान पढ़ रहे थे, कांग्रेस सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ सांसद लोकसभा की बेल में भी पहुंच गए। इस बीच तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति के पास पहुंच गए और दूसरी पंक्ति में बयान पढ़ रहे हर्षवर्धन के ठीक सामने पहुंचकर हाथ दिखाकर विरोध जताने लगे। भाजपा के कई सांसदों और मंत्रियों ने आगे आकर उन्हें रोका।
हर्षवर्धन का आरोप, मुझ पर हमला करने की कोशिश
हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, "जब मैंने प्रधानमंत्री के खिलाफ राहुल गांधी के बयान के लिए उनकी निंदा की तो कांग्रेस सांसद मेरी सीट के पास आए और उन्होंने मुझ पर हमला करने और मुझसे कागज छीनने की कोशिश की।" वहीं भाजपा के अन्य सांसदों ने टैगोर के निष्कासन और राहुल गांधी की माफी की मांग की।
राहुल बोले- भाजपा नहीं चाहती मैं संसद में बोलूं
वहीं राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "भाजपा नहीं चाहती कि मैं संसद में बोलूं। इसलिए एक असंसदीय तरीके से स्वास्थ्य मंत्री ने वो मुद्दा उठाया जो मैंने बाहर कहा था और जिससे उनका कोई संबंध नहीं। मुख्य मुद्दा ये है कि हमें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है।" राहुल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री खुद ऐसा नहीं करते और उनके पास इसका आदेश ऊपर से आया था।
कल प्रधानमंत्री मोदी ने भी साधा था राहुल गांधी पर निशाना
बता दें कि कल लोकसभा में अपने भाषण क दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी डंडे वाले बयान के लिए राहुल पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि वो सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ाकर अपनी पीठ को इसके लिए तैयार करेंगे।