अमानवीय! होमवर्क नहीं करने पर मासूम से लगवाई गई 450 उठक-बैठक, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती
आधुनिक शिक्षा में बच्चों से मारपीट करना अपराध की श्रेणी में आता है और इसमें कानूनी कार्रवाई की जाती है। इसके बाद भी कुछ शिक्षकों में इसका खौफ नहीं है और वह बच्चों पर अत्याचार करने से नहीं चूकते। ताजा मामला सामने आया है महाराष्ट्र के ठाणे क्षेत्र से, जहां एक ट्यूशन टीचर ने महज होमवर्क नहीं करने पर आठ साल की मासूम से 450 उठक-बैठक लगवा दी। बाद में परिजनों को बच्ची को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
मासूम के पैरों में आई सूजन
नया-नगर पुलिस थाने के उप निरीक्षक सोहेल पठान ने बताया कि मासूम बच्ची एक निजी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती है और वह शांति नगर के मीरा रोड़ क्षेत्र में रहती है। परिजनों उसे लता नाम की अध्यापिका के पास ट्यूशन के लिए भेजते थे। गत शुक्रवार को होमवर्क नहीं करने को लेकर अध्यापिका ने अमानवीयता बरतते हुए मासूम से 450 उठक-बैठक लगवा दी। इससे उसके दोनों पैरों में सूजन आ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
पहले भी होमवर्क नहीं करने पर की थी पिटाई
बच्ची की मां ने अध्यापिका पर आरोप लगाया है कि कुछ माह पहले भी होमवर्क नहीं करने पर उसने उसकी बेटी से मारपीट की थी। उस दौरान आरोपी अध्यापिका ने मासूम के कपड़े उताकर उसे पीटा था। इससे उसके पैरों व पीठ पर सूजन आ गई थी। मामले में जब अध्यापिका से बात की गई तो उसने गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया था। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने अध्यापिका की शिकायत नहीं की थी।
पुलिस अध्यापिका के खिलाफ दर्ज किया मामला
उप निरीक्षक सोहेल पठान ने बताया कि मासूम बच्ची की मां की रिपोर्ट के आधार पर अब अध्यापिका लता के खिलाफ बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम के तहत धारा 324 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियार या साधन से चोट पहुंचाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी अध्यापिका को गिरफ्तार नहीं किया है। मामले की जांच की जा रही है। अध्यापिका द्वारा अन्य विद्यार्थियों के साथ की जा रही मारपीट का भी पता लगाया जा रहा है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
ये पहली बार नहीं है जब किसी अध्यापक द्वारा बच्चे को इस तरह की सजा दी गई हो। 28 जुलाई, 2019 को चतरा में होमवर्क नहीं करने पर तीन साल के मासूम से 300 उठक-बैठक लगवाई गई थी, तो वहीं 27 जनवरी, 2018 को झाबुआ में होमवर्क नहीं करने पर मासूम छात्रा को 168 थप्पड़ लगवाए थे। 5 जुलाई, 2018 को कानपुर में होमवर्क नहीं करने पर अध्यापक ने दो मासूम भाइयों को बेहरमी से पीटा था।