गृहमंत्री अमित शाह को मिली AIIMS से छुट्टी, जल्द मानसून सत्र में हो सकते हैं शामिल
कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने के बाद गत 13 सितंबर को चिकित्सा जांच के लिए ऑल इंडिया ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) में भर्ती हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को गुरुरवार शाम को छुट्टी दे दी गई है। चिकित्सकों ने अब उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ बताया है। ऐसे में अब गृहमंत्री के सोमवार से संसद के मानसून सत्र में उपस्थित होने की उम्मीद जताई जा रही है।
गत 2 अगस्त को हुई थी कोरोना संक्रमण की पुष्टि
बता दें कि गृहमंत्री शाह के गत 2 अगस्त को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उन्हें गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 15 दिन बाद रिपोर्ट के निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन दो दिन बाद ही फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद 18 अगस्त को उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां से 31 अगस्त को उन्हें छुट्टी मिल गई थी।
चिकित्सा जांच के लिए 13 सितंबर को फिर से हुए थे AIIMS में भर्ती
31 अगस्त को AIIMS से छुट्टी मिलने के बाद शाह घर पर ही रह रहे थे, लेकिन 12 सितंबर को उन्हें थोड़ी तकलीफ महसूस हुई। इसके बाद वह चिकित्सा जांच के लिए 13 सितंबर को AIIMS में भर्ती हो गए थे। उस दौरान अस्पताल में बयान जारी किया कि आगामी संसदीय सत्र के मद्देनजर गृहमंत्री का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। ऐसे में वह 1-2 दिन अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे। इसके बाद अब उन्हें छुट्टी मिली है।
आठ केंद्रीय मंत्री और तीन दर्जन सांसद हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
बता दें कि अब तक गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान, नितिन गडकरी, श्रीपद नाइक, प्रहलाद सिंह पटेल, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह गहलोत और कैलाश चौधरी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसी तरह तीन दर्जन सांसदों के भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से गुरुवार को कर्नाटक से राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती का निधन हो गया और बुधवार को तिरूपति से YSR-कांग्रेस सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का निधन हो गया था।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97,894 नए मामले सामने आए और 1,132 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 51,18,253 हो गई है, वहीं 83,198 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार करके 10,09,976 हो गई है।