Page Loader
कोरोना वायरस: देश में 47.54 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या, बीते दिन मिले 94,372 नए मरीज

कोरोना वायरस: देश में 47.54 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या, बीते दिन मिले 94,372 नए मरीज

Sep 13, 2020
09:43 am

क्या है खबर?

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 94,372 नए मामले सामने आए और 1,114 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इससे पहले दिन रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आए थे और 1,201 मरीजों की मौत हुई थी। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 47,54,356 हो गई है, वहीं 78,586 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,73,175 है।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 78,000 से अधिक मरीज

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 78,399 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 37,02,595 हो गई है और रिकवरी रेट 77.77 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,71,702 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में कुल 5.62 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

कार्रवाई

पुणे में मास्क न पहनने वाले से 1.4 करोड़ का जुर्माना वसूला

देश में कोरोना स सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर पुणे में प्रशासन ने मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। 2 सितंबर से लेकर 10 सितंबर पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर बिना मास्क बाहर आने वाले 27,989 लोगों के चालान किए हैं। इनसे प्रति चालान 500 रुपये के जुर्माने की दर से 1,39,94,500 रुपये इकट्ठा हुए है। प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है।

अच्छी खबर

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की संभावित वैक्सीन के ट्रायल फिर से शुरू

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने शनिवार को एक बयान जारी कर जानकारी दी थी कि वो एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर तैयार कर रही कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन का इंसानी ट्रायल फिर शुरू कर रही है। इंसानी ट्रायल के तीसरे चरण में अब तक 18,000 वॉलेंटियर को इसकी खुराक दी जा चुकी है। इंग्लैंड में एक वॉलेंटियर के बीमार पड़ने के बाद दुनिया के कई देशों में चल रहे इसके ट्रायल रोक दिए गए थे।

वैश्विक स्थिति

दुनियाभर में अब तक 2.86 करोड़ संक्रमित

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 2.86 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 9.19 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 64.83 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.93 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 43.15 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.31 लाख मरीजों की मौत हुई है।