महाराष्ट्र: कोरोना के बीच मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' अभियान
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी यहां वायरस के प्रसार का नियंत्रयण नहीं हो रहा है। ऐसे में सरकार ने अब इस पर काबू पाने के लिए जनता का सहयोग मांगा है और इसके लिए 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' अभियान चलाने की तैयारी की है। रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के नाम संबोधन देते हुए इस अभियान को लॉन्च किया है और सहयोग की अपील की है।
क्या है 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' अभियान?
'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' अभियान के तहत विभिन्न चिकित्सा टीम गठित की जाएंगी। ये टीम घर-घर दौरा कर बुखार, खांसी, सांस फुलना जैसे लक्षण वाले लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराएगी, घर के सभी सदस्यों को कोरोना से पहले, कोरोना के दौरान और कोरोना के बाद की स्थिति में बचाव और उपायों की जानकारी देगी। इसके अलावा उन्हें यह जानकारी अन्य लोगों से भी साझा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' अभियान संक्रमण को रोकने में करेगा मदद
मुंबई लाइव के अनुसार मुख्यमंत्री ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रभावी तरीके से काम कर रही है। इसके तहत अब 15 सितंबर से 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' अभियान शुरू किया जा रहा है। इसका मतलब है कि अब लोगों को अपने क्षेत्र, परिवार और खुद का खयाल रखना होगा। लोगों का यह प्रयास राज्य के कोरोना महामारी को भगाने में बड़ी मदद कर सकता है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से की सतर्क और जिम्मेदार बनने की अपील
मुख्यमंत्री ठाकरे ने लोगों के कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सर्तक और जिम्मेदार बने रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहते हुए अपनी, अपने परिवार और दोस्तों की सुरक्षा में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से महामारी से जीतने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग सहित बचाव के अन्य उपायो का पालन करने की भी अपील की।
मुख्यमंत्री ने की जनता के सहयोग की सराहना
मुख्यमंत्री ने कहा संक्रमण की रोकथाम में लोगों ने सयंम दिखाते हुए सरकार का भरपूर साथ दिया है और इसके लिए सबको धन्यवाद देते हैं। हालांकि, अभी कोरोना का संकट का खत्म नहीं हुआ है। सरकार सामान्य जीवन को पटरी पर लाने में जुटी है।
चल रहा राज्य को बदनाम करने का षड्यंत्र- ठाकरे
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि फिलहाल वह राजनीति पर बात नहीं करना चाहते हैं, लेकिन महाराष्ट्र को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो महाराष्ट्र से प्यार करते हैं वह 15 सितंबर से शुरू होने वाले अभियान में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। महाराष्ट्र हमरा परिवार है और उसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी के चलते मराठा आरक्षण की मांग के लिए प्रदर्शन नहीं करने की भी अपील की।
भारत और महाराष्ट्र में यह है संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94,372 नए मामले आए और 1,114 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल मामलों की संख्या 47,54,356 है, वहीं 78,586 की मौत हो चुकी है। इसी तरह सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,73,175 पर पहुंच गई है। इसी तरह महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10.20 लाख पर पहुंच गई है। इनमें से 28,724 लोगों की मौत हो चुकी है और 7.15 लाख ठीक हो चुके हैं।