दिल्ली: छह लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट करेगी केंद्र सरकार, 500 वेंटीलेटर्स और 650 एंबुलेंस भी दीं
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार की मदद करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से आगे आ गई है। शहर में स्थिति पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने आने वाले दिनों में शहर में छह लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट करने का लक्ष्य रखा है।
इसके अलावा दिल्ली के अस्पतालों को 500 अतिरिक्त वेंटीलेंटर्स और 650 एंबुलेंस भी दी जाएंगी, ताकि वे मामलों के बढ़ते दबाव का सामना कर सकें।
पृष्ठभूमि
दिल्ली में नाजुक है कोरोना वायरस की स्थिति
दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति बिगड़ती जा रही हैं और शहर में अब तक 47,102 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 1,904 की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में शहर में रिकॉर्ड 2,414 नए मामले सामने आए, जो अब तक सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।
अब तक दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अब तक चार AAP विधायकों को संक्रमित पाया जा चुका है। शहर के अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ा है।
बैठकें
दिल्ली की स्थिति को लेकर कई बैठकें कर चुके हैं अमित शाह
इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र सरकार दिल्ली सरकार की मदद के लिए आगे आई है और पिछले कुछ दिनों में गृह मंत्री अमित शाह शहर की स्थिति को लेकर कई बैठकें कर चुके हैं।
14 जून को ही उन्होंने शहर में टेस्टिंग दोगुने करने और कुछ दिनों में हर पोलिंग बूथ पर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने का ऐलान किया था। बेडों की कमी की पूर्ति के लिए दिल्ली सरकार को 500 रेलवे कोच भी दिए गए हैं।
नया ऐलान
169 टेस्टिंग सेंटर्स पर होंगे छह लाख रैपिड टेस्ट
इन शुरूआती राहतों के बाद अब केंद्र सरकार ने रैपिड एंटीजन संबंधी ये बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने इसका ऐलान करते हुए कहा, "आज से दिल्ली में 169 टेस्टिंग सेंटर्स काम करेंगे जहां रैपिड एंटीजन कार्यप्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। हमने छह लाख टेस्ट करने का लक्ष्य रखा है। कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोग और पॉजिटिव मामलों के संबंधी इनमें से किसी भी सेंटर पर टेस्ट के लिए जा सकते हैं।"
बयान
टेस्ट सेंटर्स पर भेजी गईं 50,000 किट- रेड्डी
रेड्डी ने बताया कि दक्षिण कोरिया की कंपनी से खरीदी गईं 50,000 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट इन 169 टेस्टिंग सेंटर्स पर भेज दी गई हैं। बता दें कि दक्षिण कोरियाई कंपनी 'बायोसेंसर' ने ये किट गुरूग्राम के मानेसर स्थित प्लांट में बनाई हैं।
एंटीजन टेस्ट
क्या होते हैं रैपिड एंटीजन टेस्ट?
जब कोई भी वायरस शरीर के अंदर दाखिल होता है तो वह अपने साथ कुछ अतिरिक्त "सामान" भी लाता है जिसे एंटीजन कहा जाता है। ये एक तरह की प्रोटीन होती है जो वायरस से जुड़ी होती है। रैपिड एंटीजन टेस्ट में शरीर में इसी एंटीजन की उपस्थिति से पता लगाया जाता है कि कोई व्यक्ति संक्रमित है या नहीं।
ये टेस्ट RT-PCR टेस्ट की तरह ही किया जाता है, लेकिन इसके नतीजे मात्र 30 मिनट में आ जाते हैं।
ऐलान
दिल्ली को 500 वेंटीलेटर्स और 650 एंबुलेंस भी मिलेंगी
रेड्डी ने दिल्ली को वेंटीलेंटर्स और एंबुलेंस प्रदान करने का ऐलान भी किया। उन्होने कहा कि अभी दिल्ली के पास 431 वेंटीलेटर्स हैं और केंद्र सरकार शहर के अस्पतालों को 500 वेंटीलेटर्स और प्रदान करेगी। इसी तरह दिल्ली में अभी 350 एंबुलेंस हैं और केंद्र सरकार उसे 650 अतिरिक्त एंबुलेंस प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए दिल्ली के लोग चिंता में हैं और इसलिए केंद्र सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है।
जानकारी
450 रुपये है रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत
दिल्ली में इस रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 450 रुपये तय की गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने दिल्ली में RT-PCR टेस्ट की कीमत भी 4,500 रुपये से घटाकर 2,400 रुपये कर दी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टेस्ट करा सकें।