महाराष्ट्र: मुस्लिम संगठन की मस्जिदों से अपील- लाउडस्पीकर लगाने से पहले सरकार की अनुमति लें
क्या है खबर?
धार्मिक कार्यक्रमों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर विवाद के बीच महाराष्ट्र के एक मुस्लिम संगठन ने सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर लगाने से पहले सरकार और पुलिस से अनुमति लेने की अपील की है।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने ये अपील जारी करते हुए राज्य सरकार की प्रशंसा की है और कहा है कि उसने इस मामले को बेहद अच्छी तरह से संभाला है। संगठन ने पुलिस का रवैया भी सहयोगी बताया है।
पृष्ठभूमि
महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को जारी किया था लाउडस्पीकर पर अहम आदेश
सोमवार को कोर्ट के एक पुराने आदेश को लागू करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने निर्देश जारी किया था कि अब से राज्य में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने से पहले सरकार की अनुमति लेनी होगी।
महाराष्ट्र सरकार ने ये आदेश ऐसे समय पर जारी किया है जब राज्य में मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में नमाज (अजान) पढ़ने को लेकर विवाद चल रहा है और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे इस पर सवाल उठा रहे हैं।
प्रतिक्रिया
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा- अजान के लिए लाउडस्पीकर इस्तेमाल करने से पहले लें अनुमति
सरकार के निर्देश पर प्रतिक्रिया देते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद की महाराष्ट्र इकाई के सचिव गुलजार आजमी ने कहा, "राज्य की ज्यादातर मस्जिदों ने लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के लिए पुलिस विभाग से अनुमति ली हुई है। हालांकि मैं फिर भी राज्य की ऐसे मस्जिदों, जिन्होंने राज्य सरकार से अनुमति नहीं ली है, से अपील करता हूं कि वे अजान के लिए लाउडस्पीकर इस्तेमाल करने से पहले अनुमति लें।"
उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया सहयोगी है और अनुमति दे रही है।
जानकारी
आजमी ने की सरकार की प्रशंसा
आजमी ने मामले को संभालने के महाराष्ट्र सरकार के तरीके की भी प्रशंसा की और कहा कि राज्य सरकार सभी को न्याय दिलाने के लिए कार्य कर रही है। राज्य में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के गठबंधन की सरकार है।
राजनीति
राज ठाकरे के बयानों से चढ़ा हुआ है सियासी पारा
बता दें कि लाउडस्पीकर पर राज ठाकरे के बयानों के कारण पिछले कुछ दिन से महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।
उन्होंने राज्य सरकार को 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न होने पर उन्होंने MNS कार्यकर्ताओं के मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर लगाने और उन पर हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी दी है।
ठाकरे को मामले पर सियासी लाभ देने से बचने के लिए ही राज्य सरकार ने अनुमति संबंधित निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में भी लाउडस्पीकर पर अहम निर्देश जारी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लाउडस्पीकर से संबंधित निर्देश जारी किया है।
सोमवार को कानून-व्यवस्था को लेकर हुई एक समीक्षा बैठक में योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि धार्मिक कार्यक्रमों में माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन उनकी आवाज परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए और इससे किसी को असुविधा नहीं होनी चाहिए।
उन्होने नई जगहों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति न देने का निर्देश भी जारी किया।