
RPSC: राजस्थान में लेक्चरर के 6,000 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
शिक्षा क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य में लेक्चरर के 6,000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 4 जून निर्धारित की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस विषय के लिए कितने पद भर्ती होगी?
लेक्चरर- स्कूल शिक्षा पद के लिए यह भर्ती नीचे बताए गए विषयों पर होगी-
बायोलॉजी: 162
कॉमर्स: 130
संगीत: 12
चित्रकला: 70
कृषि: 280
भूगोल: 793
इतिहास: 807
हिन्दी: 1,462
पॉलिटिकल साइंस: 1,196
अंग्रेज़ी: 342
संस्कृत: 194
रसायन विज्ञान: 122
गृह विज्ञान: 22
भौतिक विज्ञान: 82
गणित: 68
अर्थशास्त्र: 62
समाज शास्त्र: 13
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन: 9
पंजाबी: 15
उर्दू: 40
कुश्ती कोच: 1
कोच खो खो: 1
हॉकी कोच: 1
जिमनास्टिक कोच: 1
फुटबॉल कोच: 3
फिजिकल एजुकेशन: 112
योग्यता
योग्यता क्या होनी चाहिए?
नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में स्नातकोत्तर पास होने के साथ ही डिप्लोमा इन एजुकेशन किया होना अनिवार्य है।
इसके साथ ही उम्मीदवार का हिंदी भाषा में लिखने और बोलने के ज्ञान के साथ-साथ राजस्थान की संस्कृति से भी अवगत होना जरूरी है।
बता दें कि अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्र भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 350 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये और SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये जमा करना होगा।
आयु सीमा: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
पैटर्न
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
इस भर्ती के लिए कुल 450 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें दो पेपर होंगे और दोनों पेपर में में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
पेपर-1 150 अंकों का होगा और इसको हल करने के लिए उम्मीदवार को डेढ़ घंटे का समय मिलेगा। वहीं पेपर-2 300 अंकों का होगा और इसके लिए उम्मीदवार को तीन घंटे का समय मिलेगा।
इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी और गलत जवाब देने वाले उम्मीदवार के एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को RPSC की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
अब आवेदन संख्या की मदद से लॉगिन करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।
अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।