
इस राज्य में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।
कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमिशन (KPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी, 2022 से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 30 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
KPSC की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से राज्य के ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के 188 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास कर्नाटक के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल या एनवायरमेंटल में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E.) या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
आयु सीमा क्या रखी गई है और आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वर्ग 2A, 2B, 3A और 3B उम्मीदवारों को 300 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।
अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को किसी तरह का शुल्क जमा नहीं करना होगा। 35 रूपये की प्रोसेसिंग फीस सभी के लिए अनिवार्य है।
जानकारी
चयन प्रक्रिया क्या होगी और वेतन कितना मिलेगा?
बता दें कि KPSC की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कन्नड़ भाषा परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवार को 43,100-83,900 रूपये प्रति माह वेतन मिलेगा।
आवेदन
असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार KPSC की वेबसाइट www.kpsc.kar.nic.in पर जाएं।
इसके बाद 'KPSC Assistant Engineer Apply Online' लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फिर अपने दस्तावेज और फोटो अपलोड करें।
इसके बाद आप जिस वर्ग के हैं, उसके अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
अंत में 'Submit' बटन पर क्लिक करें।
इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।