Page Loader
राजस्थान: दहेज न मिलने पर पति ने रिश्तेदारों से करवाया पत्नी का गैंगरेप, मामला दर्ज
राजस्थान: दहेज न मिलने पर पति ने रिश्तेदारों से करवाया पत्नी का गैंगरेप

राजस्थान: दहेज न मिलने पर पति ने रिश्तेदारों से करवाया पत्नी का गैंगरेप, मामला दर्ज

Apr 30, 2022
12:56 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के भरतपुर में एक पति द्वारा अपने रिश्तेदारों से अपनी पत्नी का गैंगरेप करवाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पति ने 1.5 लाख रुपये के दहेज की मांग की थी, लेकिन जब उसकी पत्नी के परिजन दहेज नहीं दे सके तो उसने कथित तौर पर अपने रिश्तेदारों से पत्नी का गैंगरेप करवाया। आरोपी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। आइये यह पूरी खबर जानते हैं।

आरोप

पति ने कही वीडियो से दहेज की रकम पूरी करने की बात

इंडिया टुडे के अनुसार, पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को कहा था कि वह दहेज में मांगे गए पैसे वीडियो अपलोड कर कमा लेगा। पीड़िता ने पति और अपने दो अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने कहा, "मेरे ससुराल वाले मुझे दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं। जब उन्हें दहेज नहीं दिया गया तो उन्होंने रिश्तेदारों से मेरा गैंगरेप करवा दिया। इसका वीडियो बनाया और यूट्यूब पर अपलोड कर दिया।"

जानकारी

2019 में हुई थी महिला की शादी

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की शादी 2019 में हरियाणा में हुई थी। तभी से उसके ससुरालजन दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे थे। इससे तंग आकर महिला अपने परिजनों के पास लौट आई थी, लेकिन उसका पति उसे मनाकर दोबारा घर ले गया। इसके बाद आरोपी ने अपने दो रिश्तेदारों को बुलाया और उन्होंने महिला के साथ हैवानियत की। इस दौरान महिला का पति अपने मोबाइल पर इस कुकर्म की वीडियो रिकॉर्ड करता रहा।

जानकारी

पुलिस ने की मामला दर्ज करने की पुष्टि

भरतपुर के कामन पुलिस थाने के SHO दौलत साहू ने बताया कि एक महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया है, जिसमें उसके पति और रिश्तेदार शामिल है। एक वीडियो की भी बात कही जा रही है, जिसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

महिलाओं के खिलाफ अपराध

महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले में राजस्थान का छठा स्थान

इसी साल राष्ट्रीय महिला आयोग ने 2021 में महिला अत्याचार पर मिली शिकायतों की एक सूची जारी की थी। इसमें उत्तर प्रदेश पहले, दिल्ली दूसरे और राजस्थान छठे स्थान पर है। राजस्थान में 2021 में महिला अत्याचार के खिलाफ कुल 1,130 शिकायतें मिली थी। तीन साल के भीतर महिला आयोग को मिलने वाली शिकायतों में करीब 48 प्रतिशत और एक साल के भीतर 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। राजस्थान से पहले बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र का स्थान है।

राजस्थान

कोटा में सामने आया था रेप पीड़िता के भाई के अपहरण का मामला

इसी महीने राजस्थान के कोटा में जमानत पर बाहर आए 23 वर्षीय रेप के आरोपी ने पीड़िता के परिवार को ब्लैकमेल करने के लिए उसके नाबालिग भाई का अपहरण कर लिया। आरोपी पीड़ित परिवार से अपने खिलाफ दायर मामले को वापस लेने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने बताया कि चार घंटों के भीतर ही आरोपी को बूंदी से गिरफ्तार कर लिया गया और सातवीं में पढ़ने वाले पीड़िता के भाई को सुरक्षित बचा लिया गया।