राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर आपत्ति पत्र साझा किया, क्या कहा?
क्या है खबर?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति को लेकर मंगलवार को अपना आपत्ति पत्र साझा किया।
उन्होंने एक्स पर पत्र साझा कर लिखा, 'अगले चुनाव आयुक्त का चयन करने वाली समिति की बैठक के दौरान, मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को एक असहमति पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें कहा गया था: कार्यकारी हस्तक्षेप से मुक्त एक स्वतंत्र चुनाव आयोग का सबसे बुनियादी पहलू आयुक्त और मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनने की प्रक्रिया है।'
आपत्ति
राहुल ने आगे क्या लिखा?
राहुल ने आगे लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करके और भारत के मुख्य न्यायाधीश को समिति से हटाकर, मोदी सरकार ने हमारी चुनावी प्रक्रिया की अखंडता पर करोड़ों मतदाताओं की चिंताओं को बढ़ा दिया है। विपक्ष के नेता के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं बाबासाहेब अंबेडकर और हमारे राष्ट्र के संस्थापक नेताओं के आदर्शों को कायम रखूं और सरकार को जवाबदेह ठहराऊं।'
उन्होंने CEC की नियुक्ति करने के फैसले को अपमानजनक बताया।
बयान
मुख्य चुनाव आयुक्त का चुनाव अपमानजनक और अशिष्टतापूर्ण- राहुल
राहुल ने आगे लिखा, 'प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा नए मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन करने का आधी रात को निर्णय लेना अपमानजनक और अशिष्टतापूर्ण है, जबकि समिति की संरचना और प्रक्रिया को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी जा रही है और इस पर 48 घंटे से भी कम समय में सुनवाई होनी है।'
बता दें कि चयन समिति की बैठक सोमवार देर शाम को हुई थी, जिसमें 5 संभावित CEC के नाम समिति के सामने रखे गए थे।
लंबित
सुप्रीम कोर्ट में कौन सा मामला लंबित?
केंद्र सरकार ने पिछले साल संसद में एक कानून पारित कर CEC की नियुक्ति करने वाली चयन समिति से भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) को हटा दिया था।
इस समिति में पहले प्रधानमंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष और CJI होते थे, लेकिन नए कानून के अनुसार अब इसमें CJI की जगह कैबिनेट मंत्री को जगह दी गई है।
कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि इससे CEC के चयन में पारदर्शिता खत्म होगी।
नियुक्ति
कौन हैं नए CEC ज्ञानेश कुमार?
वर्ष 1988 बैच के केरल कैडर के 61 वर्षीय ज्ञानेश कुमार को 26वां CEC नियुक्त किया गया है। वे राजीव कुमार की जगह लेंगे और 26 जनवरी, 2029 तक (65 वर्ष की उम्र तक) इस पद पर बने रहेंगे।
CEC बनने से पहले ज्ञानेश कुमार पिछले साल 15 मार्च से चुनाव आयुक्त पद पर कार्यरत थे। वे 31 जनवरी, 2024 को सहकारिता मंत्रालय से सेवानिवृत्त हुए थे।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 मुद्दे पर काम किया था।