उत्तर प्रदेश में मतदाताओं के पहचान पत्रों की जांच करने पर 7 पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश में बुधवार को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इस दौरान कानपुर के सीसामऊ, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर में मतदाताओं के पहचान पत्रों की जांच करने को लेकर विवाद हो गया है। समाजवार्दी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की। इस पर आयोग ने सख्त कार्रवाई करते हुए 7 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। आयोग ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को शिकायतों को गंभीरता से लेने के आदेश दिए हैं।
क्या है पहचान पत्रों की जांच का मामला?
दरअसल, सीसामऊ, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर से सोशल मीडिया पर खबरें आई थी कि पुलिस अधिकारी समुदाय विशेष के लोगों के पहचान पत्रों की जांच कर उन्हें मतदान करने से रोक रहे हैं। इसके बाद SP प्रमुख अखिलेश ने एक्स के जरिए चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी। उन्होंने घटनाओं के संबंध में वीडियो भी पोस्ट किए थे। इस पर आयोग ने कार्रवाई करते हुए 7 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
मुरादाबाद में सर्वाधिक 3 पुलिस अधिकारी निलंबित
अखिलेश की शिकायत और अलग अलग माध्यमों से जांच कराने में गड़बड़ी मिलने के बाद चुनाव आयोग ने 7 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इनमें से कानपुर के सीसामऊ में 2, मुरादाबाद में 3 और मुजफ्फरनगर में 2 पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है। बता दें कि आयोग ने मतदाताओं की जांच करने और उन्हें मतदान करने से रोकने संबंधी शिकायतों पर ध्यान देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।
चुनाव आयोग ने निर्वाचन अधिकारियों को दिए निर्देश
कार्रवाई के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सभी जिला चुनाव अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित करने और सभी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह आयोग ने की गई कार्रवाई को सोशल मीडिया के जरिये शिकायतकर्ता को भी टैग करने और किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोके जाने के भी निर्देश दिए हैं।
BJP प्रत्याशी की गाड़ी पर पथराव
इधर, सीसामऊ से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की कार पर पथराव किए जाने की भी खबर आई है। उन्होंने इसके लिए SP कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। अवस्थी ने बताया कि एक चौराहे से गुजरते समय पीछे से उनकी गाड़ी पर पथराव किया किया है। SP हार की हताशा में ऐसा कर रही है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है। घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है।