ममता बनर्जी का योगी आदित्यनाथ पर निशाना, कहा- महाकुंभ बन गया मृत्युकुंभ
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मची भगदड़ को भीड़ को लेकर कथित कुप्रबंधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है।
उन्होंने बंगाल विधानसभा में बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा, "यह महाकुंभ अब मृत्युकुंभ बन गया है। मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं और मैं पवित्र गंगा मां का भी सम्मान करती हूं, लेकिन कोई सही योजना नहीं बनाई गई। कितने लोगों को बचाया गया है?"
बयान
सिर्फ अमीरों के लिए महाकुंभ में व्यवस्था- बनर्जी
मुख्यमंत्री बनर्जी ने बांग्ला भाषा में आगे कहा, "अमीरों और VIP लोगों के लिए एक लाख रुपये तक में शिविर (टेंट) लगवाने की व्यवस्था है। लेकिन गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है।"
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में गरीबों के लिए अलग घाट थे और अमीरों के लिए अलग घाट थे।
उन्होंने कहा कि कुंभ से शवों को बिना पोस्टमॉर्टम के ही बंगाल भेज दिया गया। अब परिजन मुआवजे का दावा करेंगे तो उन्हें इंकार कर दिया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
ममता बनर्जी ने बांग्ला भाषा में उठाया मुद्दा
ममता बनर्जी का बड़ा बयान: 'यह मृत्यु कुंभ है!' West Bengal की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने Mahakumbh मेले में अव्यवस्था और असमानता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, मैं महाकुंभ और गंगा मां का सम्मान करती हूं, लेकिन कोई सही योजना नहीं बनाई गई. अमीरों के लिए VIP टेंट हैं, लेकिन गरीबों… pic.twitter.com/Fnrbipa53O
— State Mirror हिंदी (@statemirrornews) February 18, 2025